1) डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर संविधान प्रारूप समिति (Drafting Committee) 2) डॉ. राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष 3) एच. वी. कामथ / हरेंद्र कोटली संविधान सभा के उपाध्यक्ष 4) सरदार वल्लभभाई पटेल संविधान पर सलाह समिति (Advisory Committee on Fundamental Rights, Minorities, etc.) 5) पंडित जवाहरलाल नेहरू संविधान उद्देश्य प्रस्ताव समिति (Objectives Resolution) 6) डॉ. बी. एन. राव (संविधान स्टाइलिंग और भाषा समिति सलाहकार) 7) कनैयालाल माणिकलाल मुंशी निर्वाचन समिति (Committee on Elections) 8) गोविंद बल्लभ पंत संविधान की भाषा समिति (Committee on the Official Language)
लेकिन आज एक वकील ने "बाबासाहेब क़ो, लायक नहीं है !! बोल दिया तुम लोग क्यों इतना घबराये हुवे दिख रहें हों !!
एक वकील ने भरी कोर्ट मे प्रभु राम जी क़ो "काल्पनिक पात्र " बोल दिया था। तभी हम हिंदू घबराये नहीं ! लेकिन आज एक वकील ने "बाबासाहेब क़ो, लायक नहीं है !! बोल दिया तुम लोग क्यों इतना घबराये हुवे दिख रहें हों !! तुम भी लड़ाई करो कोर्ट मे हमारी तरह संविधान के मुताबिक !! जब हमारे करोड़ों हिन्दुओं के आस्था और आदर्श पूज्यनीय श्री राम जी क़ो भरी कोर्ट मे काल्पनिक पात्र बोल दिया था, तब हमारे लोगो ने बाबासाहेब के संविधान के मुताबिक हीं कानूनी दावपेच से हीं लड़ाई जीती थी। आज बाबासाहेब आबेड़कर के बारे कोई वकील ने अपने अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार के मुताबिक अपना बयान दिया तुम कुछ लोग क्यों इतना परेशान हों गयें। आओँ कोर्ट मे बाबासाहेब के संविधान के मुताबिक हम भी कानूनी लड़ाई करते है !!