Skip to main content

Australia: identification may remove the mask


मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में पुलिस अब मुस्लिम महिलाओं को अपनी पहचान साबित करने के लिए अपना नकाब या बुर्का हटाने के लिए कह सकती है। मुस्लिम और सिख समुदाय के लोगों से सलाह-मशविरा के बाद ऑस्ट्रेलियाई संसद में कल पारित हुए एक नए संशोधित कानून के मुताबिक देश में अब जरूरत पड़ने पर मुस्लिम महिलाओं को नकाब या बुर्का हटाकर अपना चेहरा दिखाने को कहा जा सकेगा।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई कार्यवाहक पुलिस मंत्री जान डे ने बताया कि इस कानून के तहत पहले पुलिस किसी भी व्यक्ति को पहचान साबित करने के लिए पगड़ी उतारने को कह सकती थी, लेकिन मुस्लिम और सिख समुदाय के लोगों से विचार-विमर्श के बाद सरकार पगड़ी शब्द को हटाकर नकाब या बुर्का करने पर सहमत हो गई। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि हम एक संतोषजनक समझौते पर पहुंच गए हैं।
नए कानून के तहत पुलिस न सिर्फ नकाब हटाने को कह सकती है बल्कि जरूरत पड़ने पर संदिग्ध के डीएनए के नमूने भी ले सकती है। इस कानून के तहत संदिग्ध के बाल के नमूने दांतों की छाप और शरीर के दूसरे ऊतकों के नमूने लिए जा सकेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .