Diva-Thane District Illegal Building "Dangerous Declared" By Thane Municipal Corporation (TMC)
THANE ( DIVA) के सभी अनधिकृत इमारत
धोका-दायक घोषित किया गया.
१० मई २०१४ - दिवा के सभी अनधिकृत इमारत धोका-दायक घोषित किया गया है. TMC विभाग द्वारा सभी को नोटीस दिया गया है. दिवा के 10 लाख से भी जादा परिवार को घर से बेघर होने का खतरा तयार हो गया है. पांच सालो मै जिस रप्तार से दिवा मै बिल्डर लॉबी ने वाह अनधिकृत इमारत तयार किया गया है. उसका सीधा फायदा बिल्डर लॉबी, जमीन मालक, नगरसेवक, आमदार, खासदार, TMC अधिकारी पोलीस विभाग को करोडो मै हुआ है. कल का गुंडा और आज का फटीचर दिवा मै करोडो-पती बन गया है.
नगरसेवक, आमदार, खासदार को जनता चुनाव मै क्यू जीता कर लाते है ? जनता की जान-मान की रक्षा और नगर का सही ढंग से विकास करे. इनके नजर के सामने एक महिने मै पांच माले की इमारत बनाया जाता है. और यह खामोश क्यू रहते है ?
THANE पोलिस विभाग को महाराष्ट्र-सरकार ने जनता की रक्षा के लिये नियुक्ती करते है या बिल्डर लॉबी की सुरक्षा के लिये ? यह सवाल जनता के लिये सोच-विचार विषय बन गया है. TMC विभाग अचानक नींद से जाग गया उसे पता ही नही की पांच सालो मै THANE के दिवा मै 10 लाख से भी जादा परिवार वाह बस गये है. नगर विकास अधिकारी, अतिक्रमण विभाग अधिकारी को THANE विभाग मै इतना काम रहता है, की बीचारे दिवा मै ध्यान ही नही दे पाते ? मा.उच्चन्यायलय का उस आदेश क्या होगा, जिसमे साफ लिखा है की 2000 के बाद जो भी अनधिकृत इमारत बनती है. उसकी सारी जिम्मेदारी उस विभाग-प्रमुख अधिकारी की होगी.
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Comments