मुंबई। कैंपा कोला सोसायटी को खाली करने के लिए बीएमसी पहुंच गई है। कोर्ट के आदेश पर यहां रह रहे लोगों से जबरन घर खाली कराया जाएगा। हालांकि फ्लैट के मालिक अपार्टमेंट के सामने आकर इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। लोगों से घर खाली कराने के लिए सुरक्षा के भारी प्रबंध किए गए हैं।
कैंपा कोला सोसाइटी के अवैध फ्लैटों को कैमरे की निगरानी में ढहाया जाएगा। बृहन मुंबई नगर निगम (बीएमसी) का कहना है कि आज इस प्रक्रिया में यदि वहां के बाशिंदों ने बाधा पहुंचाई तो सुप्रीम कोर्ट में वीडियो रिकॉर्डिग का इस्तेमाल बतौर सुबूत किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध फ्लैटों के बाशिंदों की याचिका खारिज किए जाने के बाद बीएमसी ने 20 जून से इन फ्लैटों को ढहाने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी। अपर निगम आयुक्त मोहन अदतानी ने मंगलवार बताया कि वीडियो रिकॉर्डिग का उद्देश्य प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ इसका बतौर सुबूत इस्तेमाल करना है। उनके मुताबिक, ढहाने की प्रक्रिया 17 जून से ही शुरू होनी थी, लेकिन दो लोगों की मौत की वजह से मानवीय आधार पर इसे तीन दिनों के लिए टाल दिया गया। पीड़ित परिवार को अतिरिक्त मोहलत दी जाएगी, ताकि वे क्रिया कर्म की विधियां पूरी कर सकें।
पहले चरण में निगम अवैध फ्लैटों के बिजली, पानी और गैस कनेक्शन काटेगा और उसके बाद ढहाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। कैंपा कोला सोसाइटी में 102 अवैध फ्लैट चिह्नित किए गए हैं।
Comments