Land bill clears lok sabha hurdle braces for tough test in rajya sabha

अब राज्यसभा की डगर आसान नहीं,भूमि अधिग्रहण बिल

नई दिल्ली : विपक्ष के बायकॉट के बीच भूमि अधिग्रहण विधेयक लोकसभा में पास हो गया, हालांकि सरकार की सहयोगी शिवसेना ने ग़ैर-हाज़िर रह कर सरकार को गहरा झटका ज़रूर दे दिया। बिल को पास कराने के लिए सरकार को नौ संशोधन पेश करने पड़े। अब बिल राज्यसभा में जाएगा, लेकिन वहां सरकार का बहुमत नहीं है, लिहाज़ा आगे का रास्ता भी आसान नहीं।

भूमि अधिग्रहण बिल से पहले सरकार भूमि अध्यादेश लाई थी, जिसमें कई बड़े बदलाव किए गए थे। सरकार की दलील थी कि कई बड़े प्रोजेक्ट भूमि अधिग्रहण पर विवाद की वजह से अटके हैं लिहाज़ा उसे अध्यादेश लाना पड़ा, लेकिन एनडीटीवी की जांच बताती है कि सिर्फ़ दस फीसदी प्रोजेक्ट ही ऐसे थे, जो भूमि विवादों की वजह से अटके थे। एनडीटीवी पर इस बात का खुलासा होते ही कि सिर्फ 10 फीसदी सरकारी बड़े प्रोजेक्ट जमीन की वजह से अटके हैं। विपक्ष ने सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए हमले शुरू कर दिए।

कांग्रेस की नेता  रेणुका चौधरी ये लोग लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मीडिया पब्लिसिटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। झूठ फैलाने की कोशिश हो रही है।कांग्रेस ही नहीं बिल पर थोड़ा नरम रुख दिखा चुकी समाजवादी पार्टी ने भी सरकार पर बड़े घराने के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार शपथ के पहले ही दिन से कॉरपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने में लगी है।

दरअसल, विपक्ष अब इस बात को लेकर हमलावर है कि जब आंकड़े जमीन अधिग्रहण के चलते बड़ी परियोजनाओं के रुके होने की दलील खारिज करते हैं तो फिर सरकार ने कानून मे बदलाव किस आधार पर किए।

जेडीयू नेता अली अनवर ने बताया कि सरकार गलत बयानी कर कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने में लगी है।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .