This 1400 kg bull is a cash cow owner turns down Rs 7

गुडग़ांव: हरियाणा में कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन में 27 देशों व देशभर से 24 राज्यों के लोगों ने भाग लिया। इसके दूसरे दिन 7 करोड़ का मुर्राह भैंसा (युवराज) आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस मौके पर यहां पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने किसानों को नई तकनीकों और सरकार की स्कीमों की जानकारी लेकर पूरा लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने 7 करोड़ के भैंसे को निहारते हुए कहा कि कहा कि हरियाणा के किसानों को किस प्रकार से समृद्धशाली बनाया जाए, उसके लिए ही सरकार प्रयासरत है।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .