चोर सावकार बन गया.
सावकार चोर बन गया
चोर- चोर यहा मोसेरे
भाई !
अमित दुबे, वय- 22 वर्ष.
प्रती,
मा. वरिष्ठ पोलीस
अधिकारी.
मानपाडा पोलीस ठाणे.
आप से नम्र निवेदन
है, की आप इन लोगो के खिलाफ मेरा FIR दर्ज करे.
1) Parmanand Prasad Pandey2)Manager- Niraj Pradeep Bhimseriya. 3)Avadesh Pandey. 4) Sher sing. इन लोगो से मुझे
आर्थिक, मानसिक, नुकसान हो रहा है.
मै एक साल पहले मेरे
पिताजी के पहचान के परमानद पांडे के पास जोब करता था. मैने उनसे सारे काम की जानकारी
सीखी. आगे चलकर मैने अपनी हुनर से नये पार्टी तयार करके अपना नया बिसनस खडा किया.
इस बात पर परमानद पांडे को आपत्ती हुई और उसने मुझे धमकी दी की तू अपना नया बिसनस
बंद कर वरना तुमे बहुत बडी किमत चूकानी पडेगी. आगे चलकर मैने उसका जोब छोड दिया.
और अपना नया बिसनस की सूरुवात की जिसमे मे सफल रहा.
Date – 19/07/2015
को Bell Flower Trading Co. PVT. LTD. A-28/C-12, Midc Phase No-
1, Dombivli (E) Maharashtra-421203. पंकज कंपनी मुंबई का कच्चा कपडा पर डाईग करने का काम दिया.
डाईग होने के बाद कपडा को Bell Flower Trading Co. PVT. LTD कंपनी वाले गोंनी मे सील करके उस पर कंपनी
वाले नबर लिखकर गोनी गोडाऊन मे रखा जाता है. बाद मे कंपनी वाले उसमे का खराब माल
को अलग गोनी मे सील करके (चीदी माल) के रिमार्क देकर अलग से वहा रखा जाता था. (चीदी
माल) के रिमार्क माल को मे खरीदी करता था.और उसे आशिष राय नाम के दलाल को बेचता
था. माल लोड करने के लिये अपनी तरफ से टेम्पो लेकर मे कंपनी के अंदर जाकर मजदूर के
माध्यम से लोड करता था. माल लोड करते समय उनके कंपनी का एक सुपरवायझर और वांचमन भी
वहा मोजूद होता था.
लेकीन उस दिन कंपनी का मंनेजर नीरज प्रदीप भिमसेरीया ने कंपनी
के अंदर खडी मेरे गाडी का तलाशी लेने के बहाने बंद गोनी का सील खुलाकर अंदर से नया
कपडा निकालता है.और सारा माल गाडी से खाली करवाता है, गाडी को बाहर जाने देते है.
और मुझे पोलीस को बूलाकर पगडा देता है. पोलीस मुझे दुसरे दिन चोरी के जुर्म न्यायालय
मे हाजीर करती है. और मुझे जमानत मिल जाती है.
नीरज से परमानद
पांडे पोलीस मे दर्ज FIR की copy लेकर मेरे सारे नये पार्टी को बताकर मेरा सारा
बिजनस बंद करा रहा है. अभी मुझे कोई भी कंपनी वाले कंपनी प्रवेश नही देते है. सभी
कहते है, कि परमानद पांडे पोलीस मे दर्ज FIR की copy दिखाया है. बिजनस अभी पूरी
तरह से बंद हो गया है.
Comments