आज लॉन्च हुए अरविंद केजरीवाल के शो 'TALK TO AK' की सभी खास बातें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जनता से बातचीत की. Talk To AK कार्यक्रम के जरिए उन्होंने अपनी उपलब्धियां बताईं और जनता के सवालों का जवाब भी दिया. इस दौरान अलग-अलग राज्यों से लोगों ने फोन पर सवाल पूछे. पढ़िए, केजरीवाल के शो की खास बातें-
- कार्यक्रम की शुरुवात में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के कामकाज का जिक्र किया.
- कार्यक्रम में गायक विशाल डडलानी बतौर होस्ट और मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे.
- कार्यक्रम की शुरुवात के आधे घंटे तक अपनी ही बात करते नजर आए केजरीवाल.
- इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी पर रखा सरकार के कामकाज का ब्योरा.
- कार्यक्रम में गायक विशाल डडलानी बतौर होस्ट और मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे.
- कार्यक्रम की शुरुवात के आधे घंटे तक अपनी ही बात करते नजर आए केजरीवाल.
- इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी पर रखा सरकार के कामकाज का ब्योरा.
केजरीवाल ने कहा-
- अच्छी नियत की कमी है. डेढ़ साल की यात्रा ने ये साबित किया है. हर काम में खूब पैसा बचा रहे हैं.
- रेल ब्रिज का PM ने उद्घाटन किया फरवरी में. दिल्ली में रानी झांसी फ्लाईओवर 2008 में बनना शुरू हुआ, MCD का तब वो 70 करोड़ का था.
- 5 फ्लाईओवर बना के हमने 350 करोड़ रुपए बचा लिए.
- हम जहां भी जाते हैं वहां सरकारी स्कूल में टॉयलेट नहीं, पीने का पानी नहीं है.
- टॉपर को लेकर भी कई राज्यों में स्कैम निकलकर आया, डिग्री खरीदकर लोग बड़े होंगे तो क्या स्थिकि होगी.
- एक साल में 8000 नए क्लासरूम बनाए गए हैं.
- प्राइवेट स्कूल में कई स्कूल दुकान खोलकर बैठे हैं.
- हर स्कूल में अब तक मुख्यमंत्री की सिफारिश जाती थी या रिश्वत ली जाती है.
- मेरा अपना बेटा नोएडा जाता है, मैं चाहता तो किसी भी स्कूल में एक फोन करके एडमिशन करा देता.
- न मनीष ने कोई एडमिशन कराया न मैंने.
- 8वीं क्लास तक बच्चा फेल होता है फिर 9वीं में एग्जाम होता है.
- 9वी में आकर बच्चा डिप्रेस हो जाता है.
- एग्जाम नहीं देंगे तो पढ़ेंगे क्या, इस नियम में सुधार करके केंद्र को भेजा है.
- केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि इसे पास कर दें.
- इंटर स्टेट मीटिंग में प्रधानमंत्री से निवेदन किया फ्री दवाई दी जाए.
- दिल्ली में बिजली का इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर है. ठीक करने की जरूरत.
- बेसिक ह्यूमन नीड होती है. 20 हजार लीटर पानी हमने मुफ्त किया. लोगों के बिल जीरो आने लगे. - पानी फ्री करने के साथ ही करप्शन भी कम किया.
- किसानों की फसल बार्बाद हुई तो मुआवजा दिया गया.
- उद्योगपति कई हजार करोड़ पैसे लेकर भाग गए. मोदी जी एक बार सभी किसानों का कर्ज माफ़ कर दो पूरे देश में. स्वामी नाथन रिपोर्ट लागू करें, चुनाव से पहले वादा किया था.
- इंटर स्टेट कॉउन्सिल में उठाये मुद्दों का जिक्र किया जिसमें दाल के दाम, देश के अस्पताल में फ्री दवाई.
- अच्छी नियत की कमी है. डेढ़ साल की यात्रा ने ये साबित किया है. हर काम में खूब पैसा बचा रहे हैं.
- रेल ब्रिज का PM ने उद्घाटन किया फरवरी में. दिल्ली में रानी झांसी फ्लाईओवर 2008 में बनना शुरू हुआ, MCD का तब वो 70 करोड़ का था.
- 5 फ्लाईओवर बना के हमने 350 करोड़ रुपए बचा लिए.
- हम जहां भी जाते हैं वहां सरकारी स्कूल में टॉयलेट नहीं, पीने का पानी नहीं है.
- टॉपर को लेकर भी कई राज्यों में स्कैम निकलकर आया, डिग्री खरीदकर लोग बड़े होंगे तो क्या स्थिकि होगी.
- एक साल में 8000 नए क्लासरूम बनाए गए हैं.
- प्राइवेट स्कूल में कई स्कूल दुकान खोलकर बैठे हैं.
- हर स्कूल में अब तक मुख्यमंत्री की सिफारिश जाती थी या रिश्वत ली जाती है.
- मेरा अपना बेटा नोएडा जाता है, मैं चाहता तो किसी भी स्कूल में एक फोन करके एडमिशन करा देता.
- न मनीष ने कोई एडमिशन कराया न मैंने.
- 8वीं क्लास तक बच्चा फेल होता है फिर 9वीं में एग्जाम होता है.
- 9वी में आकर बच्चा डिप्रेस हो जाता है.
- एग्जाम नहीं देंगे तो पढ़ेंगे क्या, इस नियम में सुधार करके केंद्र को भेजा है.
- केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि इसे पास कर दें.
- इंटर स्टेट मीटिंग में प्रधानमंत्री से निवेदन किया फ्री दवाई दी जाए.
- दिल्ली में बिजली का इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर है. ठीक करने की जरूरत.
- बेसिक ह्यूमन नीड होती है. 20 हजार लीटर पानी हमने मुफ्त किया. लोगों के बिल जीरो आने लगे. - पानी फ्री करने के साथ ही करप्शन भी कम किया.
- किसानों की फसल बार्बाद हुई तो मुआवजा दिया गया.
- उद्योगपति कई हजार करोड़ पैसे लेकर भाग गए. मोदी जी एक बार सभी किसानों का कर्ज माफ़ कर दो पूरे देश में. स्वामी नाथन रिपोर्ट लागू करें, चुनाव से पहले वादा किया था.
- इंटर स्टेट कॉउन्सिल में उठाये मुद्दों का जिक्र किया जिसमें दाल के दाम, देश के अस्पताल में फ्री दवाई.
जनता के सवालों का जवाब-
- पहला सवाल है कि आप कहते हैं कि मोदी जी कुछ करने नहीं देते और दूसरी तरफ विज्ञापन निकालते हैं कि हमने अच्छे काम किये?
- हम जितने कानून पास करते हैं वो केंद्र के पास जाते हैं जो 8 महीने से पेंडिंग है. जनलोकपाल तक पास न हुआ.
- अफसर ट्रांसफर कर दिए गए. अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल न करें. मैं कोई तानाशाह हूँ क्या. ऐसे डेमोक्रेसी नहीं चलती.
- केजरीवाल एक फाइल दिखाते हुए. जिसमें कहते हूए कि सचिव पद की 39 पोस्ट है.
- हम कुछ दिन में विज्ञापन निकालेंगे और जनता के बीच से एक्सपर्ट लेंगे.
- एसीबी हमारे पास थी तो करप्शन खत्म हो गया था लेकिन पैरामिलिट्री फोर्स भेज के एसीबी पर कब्जा कर लिया.
- मिड मील में चोरी होती है. इसको टेम्पल का NGO फर्स्ट क्लास खाना बनवाते हैं. वो टेंडर भी नहीं करते.
- हम दिल्ली के अंदर भी इनसे ही मिड डे मील की फाइल भेजी लेकिन LG ने मना कर दिया
- हमने गेस्ट टीचर की फाइल भेजी लेकिन इसे भी LG ने मना कर दिया. अब मैं टीचर कहां से लाऊं.
- मोदी जी माफी मांगता हूं कि रोज रोज की किच किच बंद कर दीजिए.
- पहला सवाल है कि आप कहते हैं कि मोदी जी कुछ करने नहीं देते और दूसरी तरफ विज्ञापन निकालते हैं कि हमने अच्छे काम किये?
- हम जितने कानून पास करते हैं वो केंद्र के पास जाते हैं जो 8 महीने से पेंडिंग है. जनलोकपाल तक पास न हुआ.
- अफसर ट्रांसफर कर दिए गए. अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल न करें. मैं कोई तानाशाह हूँ क्या. ऐसे डेमोक्रेसी नहीं चलती.
- केजरीवाल एक फाइल दिखाते हुए. जिसमें कहते हूए कि सचिव पद की 39 पोस्ट है.
- हम कुछ दिन में विज्ञापन निकालेंगे और जनता के बीच से एक्सपर्ट लेंगे.
- एसीबी हमारे पास थी तो करप्शन खत्म हो गया था लेकिन पैरामिलिट्री फोर्स भेज के एसीबी पर कब्जा कर लिया.
- मिड मील में चोरी होती है. इसको टेम्पल का NGO फर्स्ट क्लास खाना बनवाते हैं. वो टेंडर भी नहीं करते.
- हम दिल्ली के अंदर भी इनसे ही मिड डे मील की फाइल भेजी लेकिन LG ने मना कर दिया
- हमने गेस्ट टीचर की फाइल भेजी लेकिन इसे भी LG ने मना कर दिया. अब मैं टीचर कहां से लाऊं.
- मोदी जी माफी मांगता हूं कि रोज रोज की किच किच बंद कर दीजिए.
Comments