घरवालों को मिलेगी याकूब मेनन की डिग्री, स्पीड पोस्ट से भेजेगी इग्नू
साल 1993 में मुंबई में हुए सिरियल बम ब्लास्ट का दोषी याकूब मेमन एक बार फिर चर्चा में है। हालांकि, इस बार मामला उसके अकादमिक से जुड़ा है। नागपुर सेंट्रल जेल में बंद रहने के दौरान उसने दूरस्थ शिक्षा से पढ़ाई की थी, जिसकी डिग्री लेने से पहले उसे फांसी हो गई। इग्नू ने उसके घर पर स्पीड पोस्ट से डिग्री भेजने का फैसला लिया हैपेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट याकूब ने जेल में भी पढ़ाई जारी रखी थी। इग्नू के दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पहले उसने अंग्रेजी से एमए किया, जिसकी डिग्री उसे मिल चुकी थी। इसके बाद उसने राजनीति शास्त्र से एमए किया, जिसकी डिग्री मिलने से पहले उसे 30 जुलई 2015 को फांसी हो गई।
बताते चलें कि याकूब मेनन साल 1993 में मुंबई में हुए एक के बाद एक 12 धमाकों का दोषी था। इन धमाकों में 257 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे। उस पर आरोप था कि वह वारदात को अंजाम देने के बाद पाकिस्तान भाग गया था। हालांकि, उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। वहीं, याकूब का दावा था कि उसे 28 जुलाई 1994 को ही नेपाल से गिरफ्तार कर लिया गया था।
Comments