बहू ने TV सीरियल देखा और मार डाला
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में टीवी सीरियल देख कर अपनी बुजुर्ग सास की हत्या करने वाली बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ये महिला सास की टोका-टाकी से परेशान थी और इसी के चलते उसने सास को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। उसने इस प्लान को बनाने के लिए टीवी पर आने वाले एक क्राइम शो की मदद ली थी।
पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने गुरुवार को बुजुर्ग महिला सुशीला राजावात (85) की हत्या के राज का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बिरला नगर में रहने वाली सुशीला की पांच अगस्त को हत्या कर दी गई थी और इस हत्या की सूचना सुशीला की बहू जूली ने ही थाने में दी थी।
पुलिस के मुताबिक पुलिस ने जांच की तो उन्हें जूली पर ही शक हुआ, जब पूछताछ हुई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि घर से बाहर जाने पर उसकी सास टोका-टाकी करती थी, जिसके चलते उसने हत्या की साजिश रची। जूली ने बताया कि वह नियमित रूप से एक टीवी कार्यक्रम देखती थी, उसी को देखकर उसने सास की हत्या की साजिश रची थी।
जूली ने हत्या से पहले बेटे को स्कूल भेज दिया और सास की चाय में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दीं, जिससे सुशीला गहरी नींद में सो गई और बाद में उसका गला घोंट दिया। जूली ने पुलिस को बताया कि उसकी शिवा राजावत से शादी हुई थी, उसके बाद एक दोहरे हत्याकांड में उसका ससुर, पति व देवर दो वर्ष से जेल में है, वह घर में अपने बेटे और सास के साथ रहती थी।
Comments