पृथ्वी की तबाही का वीडियो हुआ वायरल!
पिछले दिनों मीडिया में एक ऐसी खबर आई कि लोगों की दिन-रात की नींद ही उड़ गई. नींद ही नहीं, बल्कि होश उड़ गये. बात ही कुछ ऐसी थी कि अप्रैल 2036 में दुनिया तबाह हो जायेगी. लेकिन इन सबके बीच एक अच्छी खबर आ गई है. अब तक एक विशाल पिंड के धरती से टकराने की जो आशंका जताई जा रही थी, वो अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दूर कर दी है.
नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अप्रैल 2036 में धरती पूरी तरह से महफूज रहेगी और किसी तरह के प्रलय की आशंका नहीं है.
नासा के वैज्ञानिकों ने जुटाये गये नए डाटा के आंकलन के बाद यह दावा किया है कि एपोफिस पिंड के पृथ्वी से टकराने की संभावनाएं बहुत कम है. हालांकि यह धरती के बेहद करीब से गुजरेगा.
https://youtu.be/PENT_hnyO-o
नासा के वैज्ञानिकों ने जुटाये गये नए डाटा के आंकलन के बाद यह दावा किया है कि एपोफिस पिंड के पृथ्वी से टकराने की संभावनाएं बहुत कम है. हालांकि यह धरती के बेहद करीब से गुजरेगा.
https://youtu.be/PENT_hnyO-o
Comments