बंजारा समाज कि लड़की के साथ 2 सालो से शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी रईसजादा पैसे के बल पर आज भी आजाद घूम रहा हैं ।
आरोपी महेंद्र ओसवाल
पनवेल : खालापुर पोलीस चौकी के हद मे ता-15 /9/16 को पिछड़ा वर्ग की नाबालिक बंजारा समाज कि लड़की के साथ 2 सालो से शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी रईसजादा पैसे के बल पर आज भी आजाद घूम रहा हैं । एेसा पीड़ित लड़की के माता-पिता हमारी टीम को बताया।
हमने आज महिला -पुलिस-अधिकारी अंधारे से फोन पर बात करने पर यकीन नहीं होता कि हम महाराष्ट्र के पोलीस पर कैसे भरोसा कर सकते हैं। पीड़ित लड़की ने जो FIR की जो कॉपी हमें दिखाई,उसे देकर आप सभी के आँखों पर विश्वास नहीं हो सकता है,कि इस तरह भी आज भी हमारी पुलिस FIR के नाम पर एक सादे कागद पर लिखकर पीड़ित घरवालो को दे दिया हैं। और कारवाँही के नाम पर लड़के को बुलाया गया । और पीड़ित परिवारवालो को कहा की हम इस लड़के को जेल भेज देंगे । जांच महिला अधिकारी अंधारे ने पीड़ित -परिवारवालो को भरोसा दिलाया था। लेकिन दूसरे दिन वह आरोपी लड़का अपने दुकान पर दिखाई दिया। तभी पीड़ित लड़की के पिता ने महिला-पुलिस अधिकारी अंधारे को उसका कारण पूछा तो महिला अधिकारी अंधारे ने कहा कि हमें मत बताओ ! हमें क्या करना हैं !
पीड़ित परिवार आज भी नहीं जानते कि उनकी नाबालिक लड़की के जीवन को बर्बाद करने वाला आरोपी किसकी मेहरबानी से आजादी से इस तरह घूम रहा हैं।
हमारी टीम और आप जनता के मदत से हम इस न्यूज को इतना वायरल करेगे की हमारे महाराष्ट्र के CM जी तक यह न्यूज को पहुँचाया जाय । ताकि CM जी इसे पढ़कर पीड़ित लड़की को इंसाफ दिला सकें। और लापरवाह महिला पुलिस अधिकारी पर विभागीय जांच हो सके ।
Comments