शहीद के चोरी मेडल तलाशने के लिए पुलिस ने मां से मांगे पैसे, अब लगाई मोदी से गुहार
भोपाल। एक तरफ आज प्रधानमंत्री मोदी शौर्य स्मारक का उद्घाटन करने भोपाल में होंगे तो वहीं 1994 में ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हुए देवाशीष शर्मा की मां ने IBN7 से कहा है कि उनके बेटे का मेडल चोरी हो गया था, उसे लेकर जब वो पुलिस के पास गईं तो पुलिस ने उनसे रिश्वत मांगी। शहीद देवाशीष शर्मा का कीर्ति चक्र, वीरता चक्र और कमेंडेशन मेडल 2 साल पहले चोरी हो गया था।
निर्मला देवी ने शहर (भोपाल) में शौर्य स्मारक का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। मां को अब मेडल की आस नहीं है। उन्होंने कहा कि अब पता नहीं मेडल मिलेंगे वापस या नहीं लेकिन मुझे डुप्लीकेट मेडल मिले। सेना से बात की है, वहां से जवाब मिला कि ऐसा प्रावधान नहीं है लेकिन अभी किसी का पद्म अवॉर्ड चोरी हुआ था तो उन्हें डुप्लीकेट दिया गया था।
भोपाल। एक तरफ आज प्रधानमंत्री मोदी शौर्य स्मारक का उद्घाटन करने भोपाल में होंगे तो वहीं 1994 में ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हुए देवाशीष शर्मा की मां ने IBN7 से कहा है कि उनके बेटे का मेडल चोरी हो गया था, उसे लेकर जब वो पुलिस के पास गईं तो पुलिस ने उनसे रिश्वत मांगी। शहीद देवाशीष शर्मा का कीर्ति चक्र, वीरता चक्र और कमेंडेशन मेडल 2 साल पहले चोरी हो गया था।
निर्मला देवी ने शहर (भोपाल) में शौर्य स्मारक का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। मां को अब मेडल की आस नहीं है। उन्होंने कहा कि अब पता नहीं मेडल मिलेंगे वापस या नहीं लेकिन मुझे डुप्लीकेट मेडल मिले। सेना से बात की है, वहां से जवाब मिला कि ऐसा प्रावधान नहीं है लेकिन अभी किसी का पद्म अवॉर्ड चोरी हुआ था तो उन्हें डुप्लीकेट दिया गया था।
Comments