जयपुर। राजस्थान पुलिस की आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के एएसपी आशीष प्रभाकर ने सर्विस रिवॉल्वर से पहले अपनी महिला मित्र की गोली मारकर हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली। एएसपी आशीष ने खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पत्नी से माफी मांगी और लिखा कि मैं गलत रास्ते पर चला गया था और महिला ब्लैकमेल कर रही थी।
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लड़की का नाम पूनम है। पूनम की बड़ी बहन जयपुर पुलिस में कांस्टेबल है। मृतक पूनम बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी और इसी दौरान उसकी मुलाकात आशीष प्रभाकर से हुई थी। आशीष प्रभाकर की उम्र लगभग 40 साल की है और मृतक पूनम की उम्र 22 से 23 साल की हैजयपुर पुलिस को दोनों के शव शिवदासपुरा इलाके में एक स्कॉर्पियो कार से बरामद हुए हैं। आशीष गुरुवार शाम को करीब साढे पांच बजे महिला मित्र के साथ निकले और सरकारी कार में दो घंटे साथ रहे। दोनों ने साथ-साथ ड्रिंक भी की। पुलिस को कार से बीयर की कैन और चिप्स मिले। माना जा रहा है कि इसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद एएसपी ने ये कदम उठाया।
सूत्रों के मुताबिक आशीष और उनकी पत्नी के बीच कुछ दिन विवाद चल रहा था और पत्नी मायके रह रही थी। सुसाइड से पहले आशीष ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर जानकारी दी कि विधानी चौराहे पर कार में महिला और पुरुष का शव कार में है, खून निकल रहा है।
पुलिस के मुताबिक किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोनकर सूचना दी थी कि जगतपुरा रोड पर महिला का शव पड़ा है, जिस पर काफी खोजबीन के बाद पुलिस लावारिस हालात में खड़ी गाड़ी तक पहुंची और दोनों शवों को बरामद किया।
एएससी की खुदकुशी की खबर जब परिवालों को मिली तो वो हैरान रह गए। एएसपी आशीष प्रभाकर के पिता प्रफुल्ल प्रभाकर ने बताया है कि हमें ये जानकारी नहीं थी कि इस तरह का मामला है। बहू और आशीष ने बताया नहीं था। हम तो खुद ही हैरान हो गए हैं। अगर हमें बताता तो हम इसे सुलझाने की कोशिश करते। अब हम, उसके दो बेटे और बीवी कैसे अपनी जिंदगी बिताएंगे? वो तो इकलौता था।
Comments