राजधानी दिल्ली स्थित एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में मरा हुआ चूहा मिलने से हड़कंप मच गया. मिड डे मील खाने से कुछ बच्चे बीमार भी हो गए. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने घटना का संज्ञान लेते हुए वेंडर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाने की बात कही.
घटना दिल्ली के देवली स्थित सर्वोदय विद्यालय की है. गुरुवार को बच्चों को स्कूल में दिया जाने वाला मिड डे मील खाने के बाद कुछ बच्चे बीमार हो गए. दरअसल खाने में दो मरे हुए चूहे मिले थे. बीमार बच्चों को मालवीय नगर स्थित मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में चूहा मिला है. दूषित खाना खाने से 9 बच्चे बीमार हुए. बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है. सिसोदिया ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, बच्चों और डॉक्टर से बात की है. सभी बच्चे ठीक हैं.
दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में चूहा मिला है। 9 बच्चे अस्पताल ले जाए गए हैं। बच्चों व् डॉक्टर से बात की है। सभी बच्चे ठीक हैं।
Comments