बिहार के मुजफ्फरपुर में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मुजफ्फरपुर की कपड़ा थोक मंडी में आग लगी. फोन करने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची. आरोप है कि फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग बुझाने से पहले 25 हजार की डिमांड कर डाली.
की रात हुई. कपड़ा मार्केट में मारुती साड़ीज नाम की दुकान में आग लग गई. फोन करने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं. आरोप है कि आग बुझाने से पहले फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दुकान मालिक से 25 हजार की मांग की.
दुकान मालिक सुरेश रौशन ने कहा- मेरी हालत ऐसी हो गई कि घर में लाश पड़ी हो और कोई कहे कि इतने पैसे दो फिर कफन दूंगा. रौशन के मुताबिक उन्होंन कर्मचारियों को पैसे दिए. स्थानीय लोगों से चंदा किया. फायर कर्मियों की ये करतूत सीसीटीवी में भी कैद हो गई.
Comments