Astrologer claims: It is auspicious that the time of implementation of GST, the advantage
GST लागू होने के समय को लेकर ज्योतिषी उत्सुक हैं. ज्योतिष की गणित के मुताबिक, उस दिन गज केसरी योग है जो बेहद अच्छा माना जाता है. गुरु और चंद्र भी साथ-साथ हैं. अंगारक योग भी होने के चलते जीएसटी को लेकर लोगों में रोष रहेगा, लेकिन बुध जो की व्यापार का सिंबल है वो बेहद मजबूत होने के चलते जल्द ही इसके फायदा का असर बाजार में देखने को मिलेगा.
मंगल कर्म स्थान में होने के चलते सरकार इसे लागू करके ही रहेगी. इसका फायदा सरकार और लोगों को होगा. ज्योतिषी बता रहे हैं कि जब 14 और 15 अगस्त की रात को संसद में आजादी का जश्न मनाया गया था, उस दिन भी गज केसरी योग था.
ज्योतिषी धर्मेंद्र सिंह ने कहा, आज़ादी की रात 12 बजे भी मेष लग्न और गज केसरी योग था. इस बार रात 12 बजते ही गुरु और चंद्र साथ आएंगे. कर्म स्थान पर बुध है. अंगारक योग है. प्रजा में इसे लेकर रोष रहेगा, लेकिन बुध जो पैसे और व्यापार का पर्याय है वो बेहद बलवान है. लोग इसका अभी विरोध जरूर करेंगे. लेकिन बाद में सरकार और लोगों को इसका बड़ा फायदा होगा.
मंगल कर्म स्थान में है. जो मिलिट्री की तरह मक्कम होकर फैसला सरकार फैसला लेगी. निर्णय मजबूती से होगा और उसका फायदा बाद में दिखेगा.
मंगल कर्म स्थान में होने के चलते सरकार इसे लागू करके ही रहेगी. इसका फायदा सरकार और लोगों को होगा. ज्योतिषी बता रहे हैं कि जब 14 और 15 अगस्त की रात को संसद में आजादी का जश्न मनाया गया था, उस दिन भी गज केसरी योग था.
ज्योतिषी धर्मेंद्र सिंह ने कहा, आज़ादी की रात 12 बजे भी मेष लग्न और गज केसरी योग था. इस बार रात 12 बजते ही गुरु और चंद्र साथ आएंगे. कर्म स्थान पर बुध है. अंगारक योग है. प्रजा में इसे लेकर रोष रहेगा, लेकिन बुध जो पैसे और व्यापार का पर्याय है वो बेहद बलवान है. लोग इसका अभी विरोध जरूर करेंगे. लेकिन बाद में सरकार और लोगों को इसका बड़ा फायदा होगा.
मंगल कर्म स्थान में है. जो मिलिट्री की तरह मक्कम होकर फैसला सरकार फैसला लेगी. निर्णय मजबूती से होगा और उसका फायदा बाद में दिखेगा.

Comments