Cashback will be available on buying offers, tickets

जयपुर। रेल में सफर करने वाले यात्री अब आईआरसीटीसी से एमवीजा पेमेंट प्रक्रिया से टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और उसके बाद स्मार्टफोन के जरिए भुगतान करना होगा। यूजर अपने स्मार्टफोन पर एमवीजा एप्लिकेशन से अपने वीजा डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड अकाउंट को सुरक्षित लिंक कर सकते हैं। 
और इसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपने एमवीजा क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। आईआरसीटीसी, 4 सितंबर तक एक प्रमोशन ऑफर दे रही है। इसके तहत, ग्राहक एमवी$जा स्कैन और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर भुगतान करके टिकट बुकिंग करने पर 50 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं। 
आईआरसीटीसी सीएमडी एके मनोचा ने मंगलवार को कहा कि भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स संस्थान की सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है नई टेक्नोलॉजी को जोडऩा। इससे हमें अपने प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ताओं को जोडऩे में मदद मिलती है। आईआरसीटीसी पर एमवीजा पेमेंट सॉल्यूशन के आने से देशभर के शहरों, कस्बों और गांवों के लाखों ग्राहकों अपने घर से ही स्मार्टफोन के जरिए भुगतान करने में मदद मिलेगी।

बता दें कि भारत दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजारों में से एक हा। अगले पांच सालों में हां एक अरब से ज्यादा स्मार्टफोन बिकने की उम्मीद है। मोबाइल डिवाइस के बढ़ते इस्तेमाल और लोकप्रियता के चललते देश में मोबाइल आधारित डि$िजटल व्यापार के बढऩे के बड़े अवसर हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .