Unauthorized dangerous building, trick, is being constructed in the maintenance of Thane Diva Shiv Sena corporator Shailesh Patil.

ठाणे दिवा शिवसेना नगरसेवक शैलेश पाटील के देखरख में अनधिकृत धोकादायक बिल्डिग, चाल, का बांधकाम किया जा रहा है।
अनधिकृत बांधकाम के लिये जो जगह है वह दिवा वेस्ट के में कालका देवी मंदिर के पास बहुत सारी ज़मीन मैंग्रोज से फैली हुवी है। इस मैंग्रोज कि जमीन पर मिट्टी डालकर मैंग्रोज को नष्ट किया गया है। उसी ज़मीन पर अनधिकृत बिल्डिंग, चाली बनाकर कम दाम मैं बेचा जा रहा है।इस काम की TMC कमिश्नर और उनके अधिकारी को पूरी जानकारी है। TMC डिपार्टमेंट बिल्डर लॉबी से तगड़ी रिश्वत लेकर इस अनधिकृत बिल्डिंग, चाली, को बनने देते है। सारे मकान बिकने के बाद कुछ सालों मैं उस बिल्डिंग, चाली, को अनधिकृत बताकर TMC डिपार्टमेंट तोड़ देता है।
गरीब जनता को रहने का इंतेजाम करना यह हर सरकार का काम है ।लेकिन यह सारे अधिकारी, और वहाँ के स्थानिक नेता लोगों के साठगाँठ से बिल्डिंग, चाल, बनाने का काम दिवा में फिर से जोरों से चल रहा है।इसके लिये दिवा मराठी स्कूल के मैदान का भी मिट्टी रखने के काम मैं इस्तेमाल किया जा रहा है।इसका सबूत हमारी मीडिया ने उस स्कूल मैदान का एक तसवीर आपके सामने लाई है।इस बैनर मैं 2 बार नगरसेवक चुनकर आने वाले शैलेश पाटील है।
जनता इस ख़बर को शिवसेना प्रमुख उध्दव जी तक पहुचना है।ताकी इस नगरसेवक पर कार्यवाही हो सकें।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .