VMC Thane Developer Cheating का एक और बड़ा खुलासा !


इस वीडियो मैं यह जांबाज महिला ने जनता के सामने किस तरह से ठाणे महाराष्ट्र के VMC बिल्डर और ठाणे पोलिस के अधिकारी की साठगाँठ से जमीन घोटाला किया जा रहा है।इसकी पोल हमारी मीडिया के माध्य्म से जनता के सामने लाने के लिये एक क़दम आगे आ कर बड़ी ही हिम्मत का काम किया हैं।
VMC बिल्डर लोगों को बंगलों प्लाट के नाम पर शहाड़ में NA जमीन 1000sq की कीमत 1 लाख रुपये मैं बेच रहे है।
जमीन खरीद के नाम पर जनता से अग्रीमेंट भी VMC बिल्डर करते है। लाखों लोगों को एक ही जमीन का भाग दिखा कर करोड़ो रुपया लोगो से निकाल कर अभी यह बिल्डर सभी को कहता फिरता है की आपकी सारी जमीन फोरेस्ट के अंडर मैं चली गईं है।अभी आपको जमीन नही मिल सकती हैं। इस तरह का जवाब जनता को दे रहे  है।
जिसे भी पैसा चाहिये वह अपने सारे अग्रीमेंट के ओरिजनल कागद पत्र हमारे ऑफिस मैं जमा कराये। कागद पत्र जमा करने के बाद भी आज 3 साल गुज़र जाने के बाद भी यह लोग जनता का पैसा वापस नही दे रहे है। ठाणे पोलिस अधिकारी जनता की शिकायत नही लेते है। उलटा पोलिस वाले लोगो को दिशाभूल करते है,की यह केस सिविल केस है,तुम लोग कोर्ट जाओ। कोर्ट जब हमें ऑडर देगी तो हम आपकी शिकायत लेगे। ज्यादा बोलने पर जनता पर भी केस कर देंगे इस तरह धमकाते है।
हमारी टीम जल्दी ही इस VMC बिल्डर के खिलाफ    Maha Rera Act 2015 के तहत केस रजिस्टर करने जा रही है। जनता के हक्क पैसे उन्हें वापस ब्याज़ के साथ मिलना चाहिये । इसलिए इस केस मैं जनता का  साथ देने की तैयारी हमारी टीम ने कर ली है।
जनता आपके साथ भी VMC बिल्डर ने धोकाधड़ी किया है,तो आप भी हमारी लीगल टीम से स्पॉट ले सकते है।
Help line No 7977194366 (VR. Chavan)

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .