फ़ायर विभाग बिना चेक किये बैगर बिल्डर लॉबी से पैसे खाकर फ़ायर ऑफिसर नये बिल्डिंग को फ़ायर NOC सर्टिफिकेट दे डालते है।

मुलुंड फ़ायर विभाग और बैंक की लाहपरवाही के वज़ह से PMC Bank Mulund मैं लगी आग !
फ़ायर विभाग बिना चेक किये बैगर बिल्डर लॉबी से पैसे खाकर फ़ायर ऑफिसर नये बिल्डिंग को फ़ायर NOC सर्टिफिकेट दे डालते है।
फ़ायर विभाग के ख़िलाफ़ हमारी मीडिया ने इस मुद्दे को मुम्बई हाईकोर्ट में  जनहित याचिका (PIL) फाइल भी कर चूंकि है। चीफ जस्टिस ने फ़ायर विभाग की लाहपरवाही पर फ़ायर चीफ़ ऑफिसर को फटकार भी लगाई है। हमारी याचिका मैं हमनें कोर्ट को बताया है,की किस तरह ठाणे जिला मैं 700 हॉटल के पास बिना OC के उस जगह पर फ़ायर विभाग ने  पैसे खाकर हॉटल मालिकों को बिना चेक किये बैगर फ़ायर का NOC सर्टिफिकेट फ़ायर ऑफिसर अपने ऑफिस मैं बेठकर देते है। कोर्ट ने उन सब हॉटल को बंद करने का आदेश भी दे दिया है।
फ़ायर विभाग केवल नाम के लिये ही काम करते है। असल मैं इनका बिजनेस फ़ायर NOC सर्टिफिकेट बाटने के अलावा कुछ नही है। साल मैं फ़ायर सर्टिफिकेट के नाम पर 15 से 20 हजार रुपये की वसूली का यह बड़ा बिजनेस फ़ायर विभाग कर रहे है।जन मानस कोई भी इन्हें चिता नही है। अपना जेब भरता ! आग से जल मर जाए जनता ! अपने को क्या फ़र्क पड़ता।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .