मुंबई की पहली एसी लोकल को हरी झंडी, यह होगा किराया-रूट

मुंबई
वेस्टर्न रेलवे ने सोमवार को मुंबईकरों को क्रिसमस का तोहफा देते हुए पहली एसी लोकल को हरी झंडी दिखाई। बोरीवली-चर्चगेट के लिए इस लोकल को सुबह 10:30 बजे शुरू किया गया। वेस्टर्न रेलवे के स्पोकपर्सन ने रविंदर भाकर ने बताया कि इससे पहले सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में आखिरी टेक्निकल ट्रायल रन रविवार को किया गया और यह सफल रहा। 

अधिकारियों ने बताया है कि शुरुआत में यह एसी लोकल सिर्फ चर्चगेट से बोरीवली सेक्शन तक ही चलाई जाएगी। पहली जनवरी से यह गाड़ी विरार तक चलेगी और दिन में 12 सर्विसेज देगी।
A fine of Rs 435 was recovered from the passenger and the amount includes Rs 165 as fare, Rs 250 as penalty, Rs 10 as CGST and Rs 10 as SGST, he said.

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .