हमारी न्यूज़ रीपोटिंग का असर ! लाहपरवाही बरतन वाले कल्याण बाज़ार पेठ के पुलिस अधिकारी पर addl कमिश्नर की कारवाही ! आरोपी पर दर्ज किया गया पॉस्को एक्ट तहत दर्ज FIR !

आज से कुछ दिन पहले हमनें एक न्यूज़ कवरेज किया था,की एक गोद दी हुई मासूम बच्ची जिसकी उम्र 10 साल की है।उस  लड़की के उसके सौतेले बाप कैलास पाटील और उसके कुछ दोस्त उस बच्चे की साथ सालों से गलत तरीके से अशील हरकतें करते थे।कैलास पाटील कभी कभी उस मासूम बच्चे को रात को मारपीट कर के घर से बाहर निकाल भी दिया करते थे।सब से बड़ी बात यह भी थी,की उसकी सौतेली माँ अर्चना भी इस अत्याचार को अंजाम देने में शामिल रहती थी। कैलास के पहचान के कुछ लोग भी इस अपराध में शामिल है।आखिर में जब हमारी मीडिया को इस बात की ख़बर मिली तो हम उस बच्ची को कानूनी मदत करने के मक़सद से हमनें इस केस पर अब तक नज़र लगा कर रखें हुवे है। यह बच्ची इस समय उसकी एन्टी अनुजा के पास सुरक्षित है।
जब हमारे संपादक VR. Chavan और All India Labour Welfare Sewa Sangh NGO के सागर चाळसे ने भिवंडी Zone 2 के  ACP : Shri. M.A.MUJAWAR से उनके पुलिस स्टेशन में जाकर इस केस में उनसे मुलाकात की और सारी पीड़ित बच्ची की हक़ीक़त उन्हें बताई ,तो उन्होंने हमारी टीम पर पूरा भरोशा भी किया और पीड़ित बच्चे के परिवार के सदस्य को कहा जो भी कोई आरोपी है,उस पर कानूनी  करवाही करने का भरोशा हमें दिया।बच्चे का कानूनी तरीके से वीडियो बयान भी लिया गया है।
हमारी मीडिया Acp जोन 2 के सभी जांच टीम को हमें सहयोग करने के लिये आभार व्यक्त करते है।अब यह देखना है,की कब तक इस केस में आरोपी को गिरप्तारी होती है और जेल भी। इस केस पर महिला जांच अधिकारी अपनी जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .