जानलेवा हमला में बंजारा समाज का 20 साल के राकेश का किडनी फ़ेल ! हालत नाज़ुक, 6 दिन गुजर जाने पर सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं! कोपरखैरने के पुलिस की लाहपरवाही FIR की कॉपी भी राकेश के परिवार को अब तक नही दिया !

                       
राकेश चव्हाण
कोपरखैरने पुलिस की हिम्मत की तारीफ़ करनी हो गई कि राकेश पर और उसके एक दोस्त शहीद अंसारी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को आज 6 दिन गुज़र जाने के बाद एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है।
शहीद अंसारी
कोपरखैरने के Sr. Pi की लाहपरवाही की पोल हमारे मीडिया के एक इंटरव्यू में खुलासा उसने किया है।ज़ख्मी शहीद अंसारी पर गभीरं जानलेवा हमला करने वाले ने ज़ख्मी करने के बाद भी पुलिस ने उसकी केस को दर्ज नही किया।केवल इलाज़ कर के उसे घर भेज दिया है।उसका आरोपी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर के उसकी एक कॉपी भी नहीं आज तक नहीं दिया है।
राकेश की माँ
उस केस में राकेश की हालत नाज़ुक है।क्योंकि उसकी किडनी पर हमला कर के आरोपी ने उसकी किडनी को ज़ख्मी कर दिया है।
7 जून को राजेश की माँ ने हमारी मीडिया से इस केस में इंसाफ के लिये मदत की गुहार लगाई है।जब हमारी मीडिया को राकेश की माँ ने इंटरव्यू में बताया कि 20 साल का राकेश उनका एकलौता सहारा था जीने के लिये।आज वह मौत से लड़ाई कर रहा है,जीने के लिये दवाखाने में। 6 जून तक गुज़र जाने के बाद भी कोई भी पुलिस अधिकारी ने उसकी माँ से मिलकर इस केस से सबंधित आज तक बात भी नही की है।
आज हमारी मीडिया टीम 1 घटे में सभी मुख्य आरोपी की इन्फॉर्मेशन फ़ोटो सहित राकेश और उनके मित्र से इकठ्ठा कर सकते है।तो सवाल यह आता है,कि अब जो काम हमने किया वही काम तो कोपरखैरने की पुलिस भी कर सकती थी।लेकिन सवाल यह आता है,की क्या ऐसी मजबूरी है,की पुलिस वाले इस केस में लाहपरवाही कर रहे है।यह एक जांच का विषय है।
आरोपी no 1
आरोपी 2
आरोपी 3
आरोपी 4
आरोपी 5
आरोपी 6

आज हमारी मीडिया के पास उन सभी 6 मुख्य आरोपी की फ़ोटो के साथ इन्फॉर्मेशन आ गई है।यह सारी इन्फॉर्मेशन हमें राकेश,शहीद अंसारी ने FB से उन सब की इन्फॉर्मेशन हमें दे दिया गया है।आज 8 जून को हमारी टीम ने जॉइंट कमिश्नर, Dcp के ईमेल आईडी पर यह सारी इन्फॉर्मेशन आरोपी की  मेल कर दिया है।अब हमारी मीडिया का अगला कदम होगा कि उन मुख्य 6 आरोपी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर के उन सभी आरोपी को फ़ोटो व्हाट्सएप, फेसबुक, इन सोशल मीडिया के माध्य्म से उनकी सब की इन्फॉर्मेशन को वायरल कर के उन सब को जेल में भेजने का काम करेंगी।
हमारी मीडिया के हेल्पलाइन नंबर 9702369504 पर सब पहले उन सभी 6 आरोपी की हमें इन्फॉर्मेशन दिया जाये।ताकि हम इन्फॉर्मेशन देने वाले कि पहचान को हम गुप्त रखेंगे।
इस न्यूज़ को ज्यादा से ज़्यादा शेयर करें।

Comments

Unknown said…
This comment has been removed by the author.
YB News,
आप कौन है ? और आप का कमेंट कर रहे हो। हमारी टीम आप का मत समज नही पा रहे है।आप हमें सपंर्क कर के अपनी राय रख सकते है।cell 9702269504
आप क्या कमेंट कर रहे हो।
vipmatrimony said…
Truly a very good article on how to handle the future technology. After reading your post,thanks for taking the time to discuss this, I feel happy about and I love learning more about this topic.

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .