गूगल Gmail के वेब वर्जन की डिजाइन में बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है।

आपका Gmail inbox जल्द ही बदलने जा रहा है। जानकारी के अनुसार Google जीमेल में कुछ बड़े बदलाव करने जा रहा है। गूगल द्वारा G Suite एकाउंट्स ऐडमिनिस्ट्रेटर्स को भेजे गए एक ई-मेल में इन बदलावों का खुलासा हुआ है। इस मेसेज से पता चला है कि Gmail में जल्द ही ये 5 बदलाव होने जा रहे हैं।जल्द ही जीमेल यूजर्स को जवाब टाइप करने की जरूरत नहीं होगी। खासतौर पर ‘थैंक्यू’, ‘लेट्स गो’ जैसे जवाब आपको टाइप करने की जरूरत नहीं होगी। Gmail पर आपको ऐसे प्री-टाइप्ड जवाबों के सजेशंस मिलेंगे। यह फीचर अभी गूगल के इनबॉक्स और आलू जैसी ऐप्स पर अभी भी मौजूद है।

 E-Mail को snooze कर सकेंगे यूजर्स
ऐसा माना जा रहा है कि Gmail के यूजर्स को ईमेल्स को snooze करने का फीचर भी मिल सकता है। इसका मतलब है कि यूजर किसी ईमेल को snooze कर सकते हैं ताकि वह किसी खास फिक्स किए गए टाइम पर ही इनबॉक्स में पॉप अप करे।

नेटिव Offline सपोर्ट
ऐसा कहा जा रहा है कि अब Gmail के वेब यूजर्स के लिए ऑफलाइन सपोर्ट का फीचर मिलेगा। यह फीचर इस साल जून में आ सकता है और इसके बारे में मई में होने वाली सालाना कॉन्फ्रेंस में बताया जाएगा।

NEW यूजर इन्टरफेस
गूगल Gmail के वेब वर्जन की डिजाइन में बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है। कंपनी ने हाल में इस खबर को कन्फर्म किया है। हालिया खबरों के मुताबिक इसकी डिजाइन पहले से ज्यादा आकर्षक होगी और इसमें ज्यादा कलरफुल लुक का इस्तेमाल किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .