By showing proof of the failure of the Maharashtra police, the thief made his own "National Record"!

ठाणे कमिश्नर Mr. Param Bir Singh (IPS Officer) को जनता की सुरक्षा की फ़िक्र करने की शायद आदत नहीं है !

महाराट्र पुलिस की नाकामी “ का सबूत दिखा कर चोर ने अपना “नेशनल रिकॉर्ड” बनाया !
ठाणे विभाग में एक महीने 5 जगह वह भी आँख चेक करने की मशीन चोर Cctv के सामने चोरी करते हुवे भी कैद हो जाते है। लेकिन उनके यह अधिकारी मस्त होकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे है। उनके अधिकारी को पता है,की हमें कौन आकर पूछ सकता है,की हमारी ड्यूटी क्या है !
बड़े साहेब भी ख़ुश और नीचे के पुलिस अधिकारी भी ख़ुश !

ठाणे : भारत के आजादी के बाद पहली बार चोरों ने एक महीने में 5 जगह आँख चेक करने की मशीन की चोरी कर के “महाराट्र पुलिस की नाकामी “ का सबूत दिखा कर अपना “नेशनल रिकॉर्ड” बनाया !
आज हमारी मीडिया कवरेज में जनता को बताने जा रहे है,की आप कितने सुरक्षित है। 30 मार्च को डोंबिवली वेस्ट में नेत्रम ऑप्टिकल में चोरों ने आँख चेक करने की मशीन की चोरी की थी। यह न्यूज़ कवरेज़ को बड़े बड़े मीडिया चैनल वालों ने दिखाया था। लेकिन उसका असर ना पुलिस के अधिकारियों पर कुछ हुवा। लगता है,की महाराष्ट्र की ग़रीब जनता को जब तक महाराष्ट्र के मा. मुख्यमंत्री जी तक बात पहुँच नहीं जाती या जब तक ख़ुद मुख्यमंत्री जी इस पे अपना आदेश नही देते तब तक तो मुश्किल लगता है की जनता को पुलिस की लाहपरवाही से रिलीफ़ मिलेगा।



Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .