मुंबई देवनार कत्लखाने में मंडप बनाने के नाम पर करोड़ो रूपये का पास टेंडर ! लेकिन मजदूर के सुरक्षा के नाम पर,सभी सरकारी अधिकारी लाहपरवाह !
हमारे देश के प्रधानमंत्री मंत्री जी के जनसभा में भी मंडप तूट कर हादसा हो सकता है। और उस हादसे में कितनी ही जनता घायल हो जाती है।और ख़ुद देश के प्रधानमंत्री मंत्री जी को इस हादसे की रिपोर्ट की मांग करनी पड़ रही है। इसे पता चलता है,की जब तक हल्के दर्जे के सामग्री से इस तरह का मंडप तैयार कर के पैसे कमाने के होड़ में जनता,मजदूर की जान से खिलवाड़ करते रहेंगे तब तक इसी तरह जाती जाने जाती रहेंगी। हम आज यह न्यूज़ कवरेज इसी लिये कर रहे है,की उसके पीछे लाहपरवाह कंपनी के मालिक और इस बड़े घटना को अपने आँख के सामने देखने वाले देवनार के प्रबंधक के ख़िलाफ़ FIR हमारी मीडिया आज करने जा रही है।
Comments