बड़ी असमंजस सा हो गया है...! आखिर किसको वोट दिया जाये, किसको नहीं !


बड़ी असमंजस सा हो गया है...!
आखिर किसको वोट दिया जाये, किसको नहीं !

बेरोजगारी का आलम ऐसा है कि सोचने पर BJP से भरोसा उठ जाता है। और देश के बारे में सोचते हैं तो दूसरी पार्टियों से भरोसा उठ जाता है।

त्रिपुरा में BJP की जीत पर वंदेमातरम के नारे लगे। कैराना मैं लोकदल की जीत पर इस्लाम की जीत व हिंदुत्व की हार व अररिया में राजद की जीत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे।

बेरोजगारी बर्दाश्त है, लेकिन पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बर्दाश्त नहीं होता है। कमियां हर सरकार में होती है, पर सारी देशद्रोही ताकतों को भाजपा से इतनी नफरत देख भाजपा के साथ खड़ा रहने का इरादा और पक्का हो जाता है।

राज ठाकरे से लेकर राहुल गांधी तक,चंद्रबाबू से लेकर शरद बाबू तक, येचुरी से लेकर अब्दुल्ला तक, लालू से लेकर अखिलेश तक, मायावती से लेकर ममता बनर्जी तक! सब नेता एक आदमी को हराने को एक साथ खड़े हो गए हैं। कुछ तो जरूर सही किया है बंदे ने, तभी तो अपनी दुकान बचाने के चक्कर में पूरा बाजार ही रास्ते पर उतर आया है I

शिवसेना के अध्यक्ष कौन बने।
बालासाहेब का बेटा

अगले एनसीपी अध्यक्ष कौन होंगे?
शरद पवार बेटी या भतीजे।

आरजेडी का अगला अध्यक्ष कौन है?
लालू प्रसाद के बेटे I

समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष कौन हैं?
मुलायम सिंह का बेटा I

टीडीपी के अध्यक्ष कौन है?
चंद्र बाबू नायडू बेटा I

जेडीएस का अगला अध्यक्ष  कौन है?
देव गौड़ा के बेटे I

कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कौन है?
सोनिया का बेटा राहुल I

टीएमसी का अगला अध्यक्ष  कौन है?
ममता के भतीजे

डीएमके का अगला अध्यक्ष  कौन है?
स्टालिन के बेटे

क्या कोई मुझे बता सकता है कि "भारतीय जनता पार्टी" के अगले अध्यक्ष कौन होंगे।

लेकिन क्या उपर्युक्त पार्टी में से कोई भी हमें BJP जैसा साहस दिखा सकता है?

नहीं

लेकिन पार्टी को अपनी परिवार की संपत्ति की तरह चलाने वाले देश मे उपदेश देते है कि वे लोकतंत्र के असली रक्षक हैं।

 जनक जी की सभा में जब किसी राजा से अकेले धनुष नहीं उठा तो मूर्ख राजाओं ने महा गठबंधन करके संयुक्त रूप से धनुष पर जोर लगाया !

*भूप सहस दस एकहिं बारा.*
*लगे उठावन टरै न टारा।।*

इस कुप्रयास को देख कर किसी ने पूँछा...कि यदि धनुष टूट ही गया तो सीता जी तो एक ही हैं और आप हजारों हों , तो वर कौन होगा ??
राजा बोले - पहले धनुष तोड़ेंगे.... फिर हम सब आपस मे लड़ेंगे मरेंगे कटेंगे.....जो जिंदा बचेगा वही वर होगा !!
   अब विचार आपको करना है कि, 2019 में किसकी सरकार आये और आप किसके साथ है I
    अगर बात दिल को छू जाये तो मैसेज अपने जानने वालों को जरूर भेजे I

*2019 के लिए ऐसे ही मूर्खों का गठबंधन हो रहा है !!*

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .