Mr. Param Bir Singh Thane Commissioner" ji has reached the extent of your police officer.

“Mr. Param Bir Singh” मा.ठाणे कमिश्नर" जी आप के पुलिस अधिकारी की हद हो गई," शिकायत सही है।लेकिन हमें चोर का सुराग नहीं मिल रहा है।जब मिलेगा तब फिर से केस पर काम करेंगे.
डोंबिवली विष्णुनगर पुलिस अधिकारी की हद हो गई,जब शिकायत कर्ता को लिखित पत्र में कहा “आप की शिकायत सही है।लेकिन हमें चोर का सुराग नहीं मिल रहा है।जब मिलेगा तब फिर से केस पर काम करेंगे ! हमारी मीडिया ने 2 जुलाई 18 को इसी चोरी केस में न्यूज़ चलाया था।
डोंबिवली विष्णुनगर पुलिस चौकी के Acp रविन्द्र वाडेकर को शिक़ायत कर्ता किरण कदम ने 30 मार्च से अब तक 3 बार मिलकर चोरी की घटना का इन्फॉर्मेशन और cctv फुटेज देने के बाद भी किसी भी पुलिस अधिकारी को इस केस में कोई भी सुराग अभी तक नहीं मिला है।बड़ी ही हैरान वाली बाद यह है,की ठाणे विभाग में इसी तरह की 4 जगह सेम आँख चेक करने की मशीन चोरों ने मार्च महीने के बाद चोरी कर के पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है।आज ठाणे विभाग को एक नया चैलेंज चोरों ने खड़ा कर दिया है।लेकिन हमारी महाराट्र पुलिस को थोड़ा भी नही लगता कि इस तरह से ड्यूटी को अंजाम देंगे तो पूरे समाज मे पुलिस की छवि हमेशा की तरह बदनाम ही होगी।
“निवेदन”
जनता इस न्यूज़ को हम सभी जनता मिलकर इतना वायरल करते है,की मा.ठाणे कमिश्नर “Mr. Param Bir Singh” को पता तो चले कि उनकी पुलिस अधिकारी जांचपड़ताल के नाम पर किस तरह से आज काम कर रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .