जांबाज टीम जो पहाड़ पर घायल लोगों को मदत करती है।" उढाण साहसी क्रीडा असोसिएशन "

जांबाज नूरआलम शेख और उनकी टीम।

कल 19 Aug 2018 को हमारी टीम ने गोरखनाथ गड़ पर ट्रैक करने का प्लान बनाया था।जब हम 7 सदस्य गोरखनाथ गड़ पर चढ़ाई कर रहे थे,तब हमारे बीच का एक सदस्य मनीष का पहाड़ पर ट्रैक करते समय उनका पैर फेक्चर हो गया। हम सब 6 सदस्य के सामने बड़ी ही संकट की घटी तैयार हो गई थी। क्योंकि मनीष को पैर के बल चलने को हो नहीं रहा था। और हम में से कोई भी सदस्य उसको उठाकर पहाड़ से नीचे लाने के बारे में सोच भी नही सकते थे। क्योंकि मनीष का वज़न ही 80 के ऊपर था।
जब हम लोग जंगल मे मनीष को लेकर थोड़ी देर चले भी लेकिन मनीष को दर्द के आगे उसका पूरा विल ख़तम हो चुका था। तभी ठाणे - अंबरनाथ की एक ट्रैकर की टीम “ उढाण साहसी क्रीडा असोसिएशन” ने हम लोगों को जॉइंट कर के हमारी समस्या को जब उनकी टीम ने सुन कर मनीष को पहाड़ से नीचे उतारने के लिये हमारे साथ वह टीम तैयार हुई। उन ट्रैकर टीम का नाम “उढाण साहसी क्रीडा असोसिएशन” टीम है,उनमें से एक जांबाज लड़का जिसका नाम “नूरआलम शेख “ और उनके सारे मित्रों ने मानवता का परिचय देकर,मनीष को अपने पीठ पर उठाकर उसे पहाड़ से नीचे तक लाये।हमारी टीम के लिये आगे आकर हमारी मदत की,और इतने से भी वह रुके नहीं ,हमे अपने साथ अपने बस में बैठाकर हमे अमरनाथ रेल्वे स्टेशन तक पहुचाया।”उढाण साहसी क्रीडा असोसिएशन” टीम के सभी सदस्य का हम सभी लोग हाथ जोड़कर पूरे दिल से उन सभी का आभार व्यक्त करते है।
*उढाण साहसी क्रीडा असोसिएशन*
अध्यक्ष :- कपिलेश कदम
सेक्रेटरी :- रोहीत चौधरी
कोमल नोहार
दीपक जाधव।
अगर आप सभी जनता को इन जांबाज ट्रैकर टीम की सदस्य का काम करने की शैली पसंद आयी है,तो आप जरूर इस पोस्ट के साथ इस वीडियो को करोड़ो जनता तक जरूर शेयर करे।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .