इस कार्यक्रम के हीरो रहे, “ नूरआलम “जिसने इंसानियत को एक बेहतरीन उदाहरण देकर पूरे टीम का हौसला बुलन्द किया है।एक घायल ट्रैकर को अपने पीठ पर उठाकर उसने पहाड़ उस घायल व्यक्ति को नीचे तक उतारा।इस मिशन में उसके सारे ट्रैकर ने भी उनका साथ दिया।
इस जांबाज ट्रैकर टीम के प्रति हमारी मीडिया टीम भी अपेक्षा आने वाले दिन को भी इसी तरह जनता की सेवा करेंगे।यही टीम की भी अपेक्षा है।
Comments