नए साल 2019 को जनवरी की पहली तारीख से आपका पुराना डेबिट और क्रेडिट कार्ड काम करना बंद कर देगा. इसको लेकर आरबीआई ने गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड को हर हाल में 31 दिसंबर तक नए EMV चिप वाले कार्ड से बदल दिया जाए. यह कार्ड PIN पर आधारित हैं. यह कार्ड पुराने के मुकाबले ज्यादा सेफ है. इसलिए आपको नए साल में नए डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी.
क्यो बंद हो रहे पुराने कार्ड
आप अपने पुराने एटीएम और डेबिट कार्ड के पीछे ध्यान से देखेंगे कि वहां एक काली पट्टी होती है. यही काली पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रिप होती है जिसमें आपके खाते ती पूरी जानकारी मौजूद होती है. एटीएम में इसे डालने के बाद पिन नंबर डालते ही आप अपने खाते से पैसे निकाल पाते हैं. जब आप खरीददारी कर रहे होते हैं तो ऐसे ही कार्ड को स्वाइप कर पेमेंट किया जाता है.
क्यो बंद हो रहे पुराने कार्ड
आप अपने पुराने एटीएम और डेबिट कार्ड के पीछे ध्यान से देखेंगे कि वहां एक काली पट्टी होती है. यही काली पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रिप होती है जिसमें आपके खाते ती पूरी जानकारी मौजूद होती है. एटीएम में इसे डालने के बाद पिन नंबर डालते ही आप अपने खाते से पैसे निकाल पाते हैं. जब आप खरीददारी कर रहे होते हैं तो ऐसे ही कार्ड को स्वाइप कर पेमेंट किया जाता है.
मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड नहीं हैं सुरक्षित-
रिजर्व बैंक के अनुसार, मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड अब पुरानी टेक्नोलॉजी हो चुकी है. ऐसा कार्ड बनना अब बंद भी हो गया है, क्योंकि ये कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित नहीं थे, जिसकी वजह से इन्हें बंद कर दिया गया है. अब इनकी जगह EMV चिप कार्ड को तैयार किया गया है. सभी पुराने कार्ड को नए चिप कार्ड से बदला जाएगा.
Comments