भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मंगलवार को मानहानि का केस कर दिया है। उनके वकील ने भोपाल के विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में इस संबंध में परिवाद पेश किया। इस पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता कार्तिकेय सिंह को बयानों के लिए तीन नवंबर की तारीख दी है। उधर, मामला प्रकाश में आने के बाद राहुल गांधी ने सफाई दी है कि वह कन्फ्यूज हो गए थे। वह किसी और का नाम लेने चाहते थे।
परिवाद पेश करने के बाद कार्तिकेय के वकील शिरीष श्रीवास्तव ने कहा, "राहुल गांधी ने सोमवार को झाबुआ की सभा में कहा था कि पनामा लीक मामले में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह का भी नाम है। लेकिन, उनके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अलावा अन्य कई झूठे आरोप चुनाव के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व उनके परिवार पर लगाए गए हैं। राहुल गांधी के बयान से पूरे देश में सीएम शिवराज सिंह व उनके बेटे कार्तिकेय सिंह की छवि धूमिल हुई है, जिसके आधार पर कोर्ट में परिवाद पेश किया गया है।"
Comments