आज जनता को नासमज समजने वाले कल तू धोका खायेगा।
हम जनता को पार्टी के नाम पर भडकाने वाले तू मुहं का कल खायेगा।
यह सारे पार्टी वाले नेता इस 80 साल के नेता को उसकी जन्मदिन का मुबारकबाद दे रहे है, जो नेता चुनाव के खातीर चुनाव कमिश्नर को अपना जाती का झुठा प्रमाण पत्र देकर,गुमराह करने की कोशीस किया था। इस नेता को चुनाव कमिश्नर ने इसके इस अपराध के लिये,अगले 10 साल के लिये,अपात्र कर दिया है।
नेता कितना भी अपराध कर ले,लेकीन फिर भी वह दूध का धुला कैसे हो जाता है,उसका यह बैंनर गवाह है।
मा. उच्च न्यायालय का आदेश है,की किसी भी राजनेतिक पार्टी इस त र ह का बैंनर नहीं लगा सकते, सार्वजिक जगह पर,आज यही नेता संविदान का रक्षा का नारा देने वाले, यही नेता किस कदर,मा. उच्च न्यायालय का आदेश का आवमाना करते हुवे,पाये जा रहे है। ना उनको कानून का सम्मान है,ना कानून का डर !
जनता से निवेदन है,की इस तरह के सारे राजनैतिक पार्टी का FB/whatsapp पर यह पोस्ट कर के निषेध मनाया जायेगा।
Comments