अतः हिम्मत मत हारो सिर्फ नये सिरे से सघष॔ जारी रखें ! "कामयाबी " जरूर मिलेगी । अब्राहम लिंकन"

     !  हारकार निराश न हो , हार के बाद ही जीत है !
===============================
याद करो उस महान शख्स को जिसने कभी हार नहीं मानी और अपने देश के शीर्ष पद पर जीत कायम की ।
👉🏻(1) 21 वष॔ की आयु में वाड॔ मेंबर का चुनाव लड़ा, लेकिन चुनाव हार गया ।
👉🏻(2) 22 वष॔ की आयु में बिजनेस किया, जिसमें घाटा लगा लेकिन हार नहीं  मानी ।
👉🏻(3) 27 वष॔ की आयु में पत्नी ने तलाक दे दिया जिससे अंदर से टूट गये,लेकिन हार नहीं मानी
👉🏻(4) 32 वष॔ की आयु में सांसद का चुनाव लड़ा -चुनाव हार गये,लेकिन हार नहीं मानी ।
👉🏻(5) 37 वष॔ की आयु में कांग्रेस की सीनेट का चुनाव लड़े-चुनाव हार गये,लेकिन हार नही मानी।
👉🏻(6) 42 वष॔ की आयु में उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़े -चुनाव हार गये, लेकिन हार नहीं मानी ।
👉🏻(7) 51 वष॔ की आयु में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा और चुनाव जीत गये(+)
🙏उस महान शख्स का नाम है "अब्राहम लिंकन" जो अमेरिका का राष्ट्रपति बना 🙏

अतः हिम्मत मत हारो सिर्फ नये सिरे से सघष॔ जारी रखें ! "कामयाबी " जरूर मिलेगी  ।

🌷🌷धन्यवाद 🌷🌷
       ***********

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .