यह पत्रकार है ?

👉 यह पत्रकार  है  ?

दर्जनों डिग्री लेकर जब मैं बेरोजगार बना, सम्पादक की मेहरबानी से बिन तनख्वाह  पत्रकार बना। 🌱

जेब में कैमरा, गाड़ी में PRESS लिखा, मैं थोड़ा बना ठना। मुहल्ले की खबर छपी तो लिखित पत्रकार बना ।🌱

खबर छाप कर सबका दुश्मन, एक  का वफादार बना । शायद सभी का यही हाल हो जो भी पत्रकार बना।🌱

एक घटना का शिकार हुआ तो पहली बार लाचार हुआ ।  जिम्मेदार लोग कहे तू  तो बड़का पत्रकार बना।🌱

थाना, कचेहरी एक कर मैं खबरों का सरदार बना, बिन पेट्रोल गाड़ी, जेब हुई खाली, जब से मैं पत्रकार बना। 🌱

सबके सामने सम्मान हुआ, पीठ पीछे अपमान हुआ, फिर भी मैं पत्रकार बना । 🌱

मोबाइल, फोन पर बुलावा सुन- सुनकर जीना मेरा दुशवार बना। रात की खबर कवरेज कर दिन रात का मैं पत्रकार बना ।🌱

नेता की प्रेस कान्फ्रेन्स मे जाकर मैं थोड़ा समझदार बना । नेता से जेब खर्च ऩ लेकर मैं रसूलों वाला पत्रकार बना ।🌱

हर पर्व भिखारी जैसे विज्ञापन माँगू, मैं कैसा पत्रकार बना ।🌱

विज्ञापन में कमीशन की झिकझिक हुई तो अखबार से निकलना पड़ा ।🌱

अब तो माँ-बाप भी पूछे तू कैसा पत्रकार बना ।।                        ✍

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .