मुम्बई घाटकोपर स्टेशन के पास मुम्बई महानगर पालिका द्वारा क्लीन-अप पर केस दर्ज !

मुम्बई घाटकोपर स्टेशन के पास मुम्बई महानगर पालिका द्वारा क्लीन-अप तैनात किए गए के कुछ लोग आज सुबह एक निर्दोष व्यक्ति को लुटते हुए कैमरे में कैद हुए है, बाकायदा बिना वर्दी पहने क्लीन-अप मार्शल के लोग एक व्यक्ति को कोने में लेजाकर उसके पास मौजूद सभी पैसे ले लेते है, ये सभी वारदात ज़ी 24 तास के पत्रकार प्रशांत अंकुशराव के कैमरे में कैद करते समय इस लूटमार का विरोध करने पर उनके सामने ही वर्दी पहनी जाती है पुलिस हेल्पलाइन डायल 100 पर कॉल करने के बाद भी और  शिकायतकरता द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी घाटकोपर पुलिस जांच का हवाला देते हुए मामला दर्ज करने से कतरा रही है ऐसे में घाटकोपर पुलिस क्लीन-अप मार्शल द्वारा किये गए लूटमार को बढ़ावा देने का काम कर रही है जबकि घाटकोपर पुलिस थाने में महानगर पालिका के कर्मचारी खुद ही मौजूद हैं और बयान भी दे चुके है कि क्लीन-अप मार्शल के लोग छुट्टी पर है और ये लोग गैर कानूनी रूप से ड्यूटी कर रहे हैं..👇🏽
CR 512/ 19 , 384,34 is registered at Ghatkopar police stn...

Regards

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .