KGN के Ceo हारून शेख ने हम लोगो को जीने लायक भी नहीं रखा ! एक एक पैसे के लिये,मोहताज ! हमारे मेहनत के पैसे को लूट लिया !
भांडुप वरिष्ठ पोलीस अधिकारी भी चूप और लोकल Crime Branch भी आखं पर पट्टी बांध कर हारून शेख के 420 काम करने की कला से उसके मुरीत हो गये थे । जब करोडो का जनता का पैसे का धोका धडी कर के हारून शेख और मुकेश मोरे फरार हुवे तब भांडुप पोलीस अधिकारी को पता चला की यह दोनो ने कोई अपराध किया है।
मा.उच्च न्यायालय का आदेश का शायद इन वरिष्ठ पोलीस अधिकारी को पता नहीं है। मा.उच्च न्यायालय ने अपराध पर पहले ही अपनी गाईड लाईन पोलीस विभाग के लिये,तय कर चुकी है। उनके गाईड लाईन के मुताबिक अगर किसीं भी पोलीस विभाग के अंतर्गत अगर कोई भी व्यक्ती अपराध की सुरुवात भी करता है। उस पोलीस विभाग को उस अपराध से संबंधित इन्फॉर्मेशन लेकर पोलीस विभाग को उस अपराधी पर लीगल कारवाही करना है। अगर वह वरिष्ठ पोलीस अधिकारी अपनी ड्युटी नहीं निभाता है। वह अधिकारी कोर्ट के नजर मे, वह भी उतना ही कसुरवार,माना जायेगा। जितना हारून शेख और मुकेश मोरे।
Comments