कुछ मीडिया संस्थानों की गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग से स्थिति और खराब हो गई !! सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई !!
नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) पर देशभर में गहमागहमी के बीच सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह चीजों को उचित परिप्रेक्ष्य में रखने का एक अवसर है, क्योंकि आखिरकार यह उभर सकता है। यह कोई एक समय भर का दस्तावेज नहीं है। यह केवल 19 लाख या 40 लाख लोगों की बात भी नहीं है। यह तो भविष्य के लिए आधार दस्तावेज है। चीफ जस्टिस ने यह बात पोस्ट कॉलोनियल असम किताब के विमोचन कार्यक्रम में कही।
एनआरसी को लेकर देशभर में बवाल और विवाद की तरफ संकेत करते हुए उन्होंने साफ कहा कि इसे लेकर की गई कुछ मीडिया संस्थानों की गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग से स्थिति और खराब हो गई। उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ हद तक अवैध प्रवासियों की संख्या का पता लगाने की तत्काल आवश्यकता थी, जो कि एनआरसी को लागू करने के मौजूदा प्रयास का हिस्सा था। इसमें कुछ भी कम या ज्यादा नहीं होना था।
Comments