बेटी के हक्क के लढाई के लिये,बाप ने अपनी जान गवाई !
ससुराल वालो ने अंतिम समय मे भी नहीं आये !
मुलुंड : आज हमारी मीडिया एक कवरेंज के माध्यम से एक ऐसी घटना का हकीकत जनता के सामने लाना चाहते है। जिसे आप जनता पढ कर यकीन नहीं मानेगे।
आज से 5 महिना पहले हमारी मीडिया के पास एक नरेशभाई ने अपनी बेटी नेहा के ससुराल वालो के अत्याचार के खिलाफ एक मीडिया मुलाकात मे हमारी मीडिया सारी हकीकत बताया था।
18/11/2019 को नरेशभाई ठक्कर ने अंतिम सांस,लेकर इस दुनिया से अलविदा हो गये। बेटी नेहा के टेंशन को लेकर आखीर मे 5 महिने के अंदर उनकी मौत हो गई ।
जब नरेशभाई ठक्कर की मौत की खबर,नेहा के ससुराल वालो को उनके करीबी लोगो ने फ़ोन कर के बताया,तब उनके ससुराल वालो ने साफ़ शब्दो मे उन लोगो को बोल दिया,"हम लोग यही काम के लिये बैठे है,क्या यहां ! हम लोगो को नेहा के परिवार वालो से कोई लेना देना नहीं है !
आज नेहा और ससुराल वालो के बीच जिस भी बात को लेकर जो भी झगडा चल रहा था, वह अपनी जगह थी,लेकीन जब ऐसा समय मे किसीं भी परिवार के मुखींया के साथ ऐसी घटना होती है। ऐसें समय मे जहा नेहा के परिवार वालो के साथ पुरा समाज मदत के लिये,खडा हो जाता है। नेहा के ससुराल वालो का नरेशभाई ठक्कर के अंतिम समय मे खासकर नेहा के पती और उसके माता,पिता कलयुग के अवतार बन कर सारे समाज मे एक गलत संदेश दे कर अपना मानव धर्म निभा रहे है। नेहा के ससुराल वालो ने आज समाज मे एक गलत संदेश दे दिया है।
इस दुःख के मोके पर भी कोई मानव अपनी नफरत का इस तरह से उदाहरण दे कर बडा नहीं बन पायेगा। आज के ऐसें कलयुगी परिवार को उनके आगे की जीवन के लिये,हमारी टीम के तरफ से बहुत सारी शुभेच्छा देते है।
नरेशभाई ठक्कर के परिवार के साथ हमारी मीडिया ऐसें वक्त की घडी मे उनके साथ है।
" भगवान,नरेशभाई ठक्कर की आत्मा को शांती दे !!
Comments