JaySurya Consumer Products International pvt. Ltd 5 महिने की सॅलरी स्टाफ को नहीं दिया ! एक चिटींग कंपनी,स्टाफ !
5 महिने की सॅलरी स्टाफ को नहीं दिया ! एक चिटींग कंपनी,स्टाफ !
JaySurya Consumer Products International pvt. Ltd
मुलुंड लिंक रोड पर इस कंपनी की मॅनेजमेन्ट Dirctor varsha sarvesh pandey Director 2 -Vandana mishra ने अपने स्टाफ को 5 महिने से सॅलरी नहीं दी है। आज महिने से लगातार उनके स्टाफ उनके मोबाईल नंबर संपर्क कर रहे है। लेकीन हर बार डायरेक्टर उने हम आपके सॅलरी आप के अकाउंट मे ट्रान्सफर कर देगे। इस तरह का प्रॉमिस कर सॅलरी दे नहीं रहे है,ऐसा आरोप उनके स्टाफ संकेत,काजोल,रिना & other का है।
उनके स्टाफ ने इसकी शिकायत भांडुप पोलीस स्टेशन मे की है।लेकीन व हा से इन स्टाफ को कोई रिस्पॉस नहीं मिला।
इस वजह से सभी स्टाफ मिलकर भांडुप के कार्यलय के राष्टीय एकता कामगार संघटना के पास मदत की गुहार लगाई है।
इस केस मे कामगार संघटना के सभी पद अधिकारी की मिटींग हूंई है।आगे इस केस मे कामगार संघटना अपने तरीके से कंपनी के मेंजमेंट को लीगल तरीके से डिंल किया जायेगा। स्टाफ का अब तक की पुरी सॅलरी कंपनी से निकालने की जीमेवारी कामगार संघटना की होगी।
Comments