JaySurya कंपनी के डायरेक्टर ने लाखों रुपये का व्यापारी का बिल भुगतान किये बैगर मुंबई से फरार ! मुंबई और यूपी पुलिस की बहुत बड़ी लाहप्रवाही का यह नतीज़ा !
डायरेक्टर Varsha Pandey
डायरेक्टर Vandana
Jay Surya कंपनी के डायरेक्टर ने लाखों रुपये का व्यापारी का बिल भुगतान किये बैगर मुंबई से फरार ! मुंबई और यूपी पुलिस की बहुत बड़ी लाहप्रवाही का यह नतीज़ा !
मुंबई : Jay Surya कंपनी के इन डायरेक्टर 1) Vandana mishra 2) Varsha pandey & Other डायरेक्टर को पता है की भारत के क़ानून के साथ कुछ दाँवपेंच कर के हम बच सकते है। इस लिये बड़े ही हिम्मत से यह लोग कंपनी खोलकर व्यापारी से अपने कंपनी के नाम पर लाखों रुपये का बिलिग़ करवाते हैं,फिर उनके ही कंपनी के स्टाफ़ को उन कर्ज़दारों से बातचीत करने के लिये,उनके हाथ मे ऑफिस का सारे मैनेजमेंट सौपकर यह लोग फरार हो जाते है। स्टाफ़ को पता भी नहीं लगता की यह लोग उनके साथ भी धोकाधड़ी कर रहे है। इन दो महिला के इस धोकाधड़ी का पोल उनके ही स्टाफ़ ने हमारे मीडिया के सामने लाया है। इन लोगों की हिम्मत की तारीफ़ करनी चाहिये की स्टाफ़ को 5 महीने से ज्यादा दिन की सैलरी भी नही दिया है। ऐसा आरोप उनके ही स्टाफ़ सकेत,काजोल,रीना ने लगाया है।
इन सभी स्टाफ़ ने मिलकर डायरेक्टर 1) Varsha pandey 2) Vandana mishra & Other के ख़िलाफ़ भांडुप पुलिस चौकी में शिकायत भी दर्ज की है। लेकिन भांडुप पुलिस अधिकारी को अभी तक लगता नही है,की यह केस 420 का है। भांडुप पुलिस चौकी के अधिकारी और कंपनी के डायरेक्टर के साथ फ़ोन पर केवल बातचीत ही अगले 40 दिनों से हो रही है। पता नही भांडुप पुलिस अधिकारी इतने दिनों से क्या सोच रहे है,उन्हें ही पता कब कंपनी के डायरेक्टर के ख़िलाफ़ लीगल एक्शन लेंगे। डायरेक्टर अभी तक स्टाफ़ को पुलिस के लाहपरवाहि और मेहरबानी के वज़ह से 5 महीने का पगार नहीं मिला स्टाफ़ को। जिस तरह से Jai Suriya के डायरेक्टर रवैया दिख रहा है,उस से यही पता लग रहा है,की यह लोग क़ानून से डरते नही है।
कंपनी के स्टाफ़ सकेत,काजोल,रीना का यह आरोप है,की ऐसे कंपनी के मालिक यूपी से बड़े आराम से मुंबई आते और लाखों रुपये का धोकाधड़ी कर के आराम से यूपी जाकर आराम अपना दूसरा बिजनेस चालू कर लेते है। गरीब जनता को न्याय देने के जगह पर Jay Surya जैसे डायरेक्टर का साथ देते है। पुलिस कहती है,की क़ानून के हाथ लंबे होते है।लेकिन गरीब जनता के लिये यही हाथ को लकवा मार जाता है।
हमारी मीडिया का मकसद ऐसे धोकेबाज को जनता के सामने बेनक़ाब करना होता है। पुलिस अपना ड्यूटी,फ़र्ज,निभाये या, ना निभाये हम तो अपना फ़र्ज जरुर निभाएंगे।ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ न्यूज़ के माध्य्म से एक्सपोज कर के जरूर इन लोगों से जनता को सावधान कराते रहेंगे। क्या पता हो सकता है,की अगला शिकार आप भी हो सकते है।
Comments