पालघर के एसपी गौरव सिंह आलसी और लाहपरवाह है !यह ख़बर पहली बार 18/02/2020 हमारी मीडिया ने ही छापा था !! पालघर के केस में एसपी गौरव सिंह लंबी छुटी पर गये !!

पालघर पुलिस के एसपी गौरव सिंह ने ऑनलाइन शिकायतों को संभालने के लिए बहुत आलसी और लापरवाह हैं ! यह ख़बर पहली बार हमारी मीडिया ने ही दिखाया था ! उनके इसी के लाहपरवाही के वज़ह से पालघर के केस में एसपी गौरव सिंह को महाराष्ट्र सरकार ने लंबी छुटी पर भेज दिये गये है।

पालघर के संत लोगों के हत्या में जिस तरह से पुलिस ने जो लाहपरवाही दिखाई है। उसका भारत के सारे जनता आज तक निषेध कर रही है। जिस पुलिस विभाग का मुखिया इस तरह से लाहपरवाह होगा,तो वहाँ इस तरह का ही अपराध अपना इतिहास बना लेता है।

हमारी मीडिया ने भी पालघर के एसपी गौरव सिंह के पास

ऑनलाईन "आपले सरकार"के साइट के माध्य्म से बहुत सारी शिकायत की थी। लेकिन एसपी गौरव सिंह ने एक अधिकारी के तौर पर हमारी भी शिकायत को नजरअंदाज कर रहे थे। तभी इस अधिकारी के बारे में हमारी मीडिया में हमने एक लेख छापा था,उनके लाहपरवाही के खिलाफ़।

18/02/2020 का एसपी गौरव सिंह के खिलाफ़ लेख पढ़ने के लिये, इस लिंक को क्लिक करें। https://www.mumbaicrimepage.com/2020/02/forwarding-and-closing-complaint-like.html 




Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .