लॉक डाउन के वज़ह से दिव्यांग परिवार की भुखमरी की हालत ! हमारी मीडिया उनकी आवाज़ महाराष्ट्र सरकार तक पहुँचा कर ही रहेंगी !!

दिव्यांग परिवार जो लोकल ट्रेन में वस्तु बेच कर चलाते थे,अपना परिवार लेकिन लॉक डाउन के वज़ह से उनका भुखमरी की हालत !
ठाणे : लॉक डाउन के 60 से दिन से भी ज़्यादा समय गुजर जाने पर भी आज कुछ ऐसे परिवार है,जो दिवांगय है। जो अपने आखों से देख भी नहीं सकते है। ऐसे परिवार के कुछ सदस्य ने तमाम मीडिया को अपनी दर्द सुनाया,लेकिन यह बड़ी मीडिया को कहा फुरसत है,ग़रीब जनता की आवाज़ सुनने की । उनको तो बस राजनेताओं की खाल निकाल ने की पड़ी है।
जब "जस्ट डायल" ने 4 मीडिया का नंबर इन दिवांगो को दिया था। उनमे से 4 नंबर हमारी मीडिया का भी था।
सोनाली पाटिल नामक एक दिव्यांग ने जब हमारे मीडिया के हेल्पलाइन नंबर 9792269504 पर सपंर्क किया तो हमें उन्होंने सारी बातें बताई किस तरह उन मीडिया के लोगों ने उनकी बातों को अनसुना किया था।
आज ठाणे के अंबरनाथ,बदलापुर के सभी दिव्यांग
परिवार लोकल ट्रेन के बंद होने से उनका रोजगार पूरी तरह से आज बंद है। यह सारे लोग आज तक भाड़े के घर में ही रहते है। उनको तो भाड़े की फर्क तो है,साथ थी उन लोगों की भुखमरी की नोबत आ चूंकि है।
यह सारे लोग हमारे मीडिया के माध्य्म से महाराष्ट्र के मदतगार मा.मुख्यमंत्री उद्धव जी से मदत की गुहार लगा रहे है। जल्द से जल्द इन तमाम दिवांग परिवार को सरकार के तऱफ से कुछ आर्थिक मदत मिल सके ऐसे उनको पूरी उम्मीद है।

Comments

Unknown said…
Aap mumbai crimepage walo ko mara salam hai
Unknown said…
Aap mumbai crimepage walo ko mara salam hai

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .