पुलिसकर्मी घर जाकर रिपोर्ट दर्ज करेंगे !! गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रोजेक्ट की शुरुआत की !!
भोपाल : प्रोजेक्ट सफल हुआ तो पूरे प्रदेश में लागू करेंगे
गृहमंत्री ने दावा किया है कि देश में ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट सफल हुआ तो इसे पूरे प्रदेश में लागू करेंगे। एफआईआर आपके द्वार’ प्रोजेक्ट शुरू हो गया। इसे 10 संभागीय मुख्यालय और दतिया में शुरू किया गया।
3 महीने का पायलट प्रोजेक्ट
फिलहाल, इस पायलट प्रोजेक्ट को 3 महीने के लिए शुरू किया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और डीजीपी विवेक जौहरी की मौजूदगी में प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
6 मई को हेल्प डेस्क शुरू की थी
इससे पहले गृहमंत्री मिश्रा ने 6 मई को पुलिस और उनके परिवारों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क शुरू की थी।अपना कर्तव्य निभाने के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिवारों की सहायता हेल्प डेस्क के माध्यम से की जाएगी।
Comments