आईपीसी धारा 375
इस धारा के अंतर्गत अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी महिला का बलात्कार करता है तो उसके खिलाफ पीड़िता न्यायालय में मुकदमा दर्ज कर सकती है। निम्नलिखित कुछ अपराध है जिनके चलते किसी भी अपराधी के खिलाफ धारा 375 लगायी जा सकती है:
- किसी भी महिला की इच्छा के बिना उसके साथ सम्बन्ध बनाने की कोशिश में यह धारा लगायी जा सकती है।
- किसी भी महिला के प्रियजन को मारने या चोट पहुंचने की धमकी दिए जाने पर बनाये गए सम्बन्ध भी इसके अंतर्गत आते हैं।
- किसी भी महिला की सहमति से या उसके बिना, अगर वह सोलह साल से काम उम्र की है तो बनाये गए सम्बन्ध पर धारा 375 ही लगाई जाएगी।
अगर यह साबित हो जाए की अपराधी ने पीड़िता का रेप किया हैं तो उसे कम से कम 10 साल की कैद की सजा सुनाई जाती है। अगर किसी बारह वर्ष से कम की उम्र की लड़की के साथ रेप किया जाए तो मरते दम तक फांसी की सजा सुनाई जाती हैं।
Comments