Lokmanya Tilak Municipal General Hospital Sion में हार्डअटैक आने पर मरीज़ को रखा कोरोना वार्ड में ! हमारी मीडिया का फ़ोन CMO को गया है,तब से लगातार एक डॉक्टर उनकी देख रेख कर रहे है!
हमारी मीडिया का फ़ोन CMO को गया है,तब से लगातार एक डॉक्टर उनकी देख रेख कर रहे है!
हार्ड अटैक आने पर मरीज़ को कोरोना वार्ड में रखा गया था !
Mumbai : Lokmanya Tilak Municipal General Hospital Sion में हार्ड अटैक आने पर मरीज़ को रखा कोरोना वार्ड में !
यह ख़बर हमारी मीडिया को मरीज़ के बेटे अनिल वर्मा ने बताया।
अनिल वर्मा के मुताबिक उसके माँ राजकुमारी को दिल का दौरा पड़ा था। इस वज़ह से बेटे ने उस लेकर Lokmanya Tilak Municipal General Hospital Sion में भर्ती करवाया था। उनके मुताबिक पहले दिन उसके माँ को एमरजेंसी वार्ड में रखा गया था।
बाद में वहाँ के डॉक्टर ने यह इन्फॉर्मेशन दी है,की उसकी माँ कोरोना पॉजिटिव है। इस वज़ह से उसे कोरोना वार्ड में रखा गया था। लेकिन उन्हें सीने में लगातार दर्द हो रहा था। और साथ ही उसकी माँ को सांस लेने में बहुत ज़्यादा तकलीफ़ भी हो रही थी।लेकिन अनिल के मुताबिक यहाँ के डॉक्टर उसकी माँ के प्रति लाहपरवाहि कर रहे थे।
उन्हें अलग वार्ड में रखा गया था। उसे ऑक्सीजन की सुविधा भी नही दे रहे थे। कोई भी डॉक्टर उनकी बात को सुन नही रहे थे।
जब अनिल वर्मा ने Just Dail से हमारा नंबर लेकर हमारी मीडिया से संपर्क किया तो,हमारी टीम ने तुरंत वहां के हॉस्पिटल के CMO को फ़ोन से संपर्क किया,उन्हें हमने कहां की मरीज़ के बेटे ने एक वीडियो बना कर हमारी मीडिया के व्हाट्सएप नंबर पर वायरल किया है,यह सुनकर वह डॉक्टर जरा घबरा गया। उन्होंने हमें दिलासा देने के लिये,कहा की अभी एक डॉक्टर उनके पास भेज दिया गया है।
शाम तक हमारी मीडिया को मरीज़ के बेटे अनिल हमे यह इन्फॉर्मेशन दी है,की जब से हमारी मीडिया का फ़ोन CMO को गया है,तब से लगातार एक डॉक्टर उनकी देख रेख कर रहे है।
ख़बर लिखे जाने तक मरीज़ का इलाज़ चल रहा है।
जब तक दूसरी रिपोर्ट नही आते तब तक कुछ कहा नही जा सकता मरीज़ के सेहत कब तक ठीक हो सकता है।
Comments