- पुलिस सामान्यत आपको उपस्थित रहने देगी।
- यदि आप महिला है एवम् पुलिस को तलाशी लेते वक्त यह आशंका है कि आपने कुछ छुपा रखा है, वह आपकी जामा तलाशी ले सकते है बशर्ते की तलाशी एक महिला पुलिस आफिसर द्वारा करवाई जाए।
- पुलिस का दायित्व है कि वह तलाशी लेने हेतु स्वतंत्र साक्षियों को लायें। जो कुछ भी आवास से बरामद हुआ है, आपका अथवा आपके गवाहो का सूची पर हस्ताक्षर करना आवश्यक है। जब्त हुई वस्तुओं का एक ‘जब्ती मीमो’ की एक प्रतिलिपी पाना आपका अधिकार है यह सूची आपकी अथवा आपके घर की तलाशी से उत्पन्न हर वस्तु का उल्लेख करती है।
क्या मर्द और क्या औरत, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि पहली बार सेक्स कैसे हुआ और इसकी अनुभूति कैसी रही। ...हालांकि इस मामले में महिलाओं को लेकर उत्सुकता ज्यादा होती है क्योंकि उनके साथ 'कौमार्य' जैसी विशेषता जुड़ी होती है। दक्षिण एशिया के देशों में तो इसे बहुत अहमियत दी जाती है। इस मामले में पश्चिम के देश बहुत उदार हैं। वहां न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं के लिए भी कौमार्य अधिक मायने नहीं रखता। महिला ने कहा- मैं चाहती थी कि एक बार यह भी करके देख लिया जाए और जब तक मैंने सेक्स नहीं किया था तब तो सब कुछ ठीक था। पहली बार सेक्स करते समय मैं बस इतना ही सोच सकी- 'हे भगवान, कितनी खुशकिस्मती की बात है कि मुझे फिर कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा।' उनका यह भी कहना था कि इसमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें कुछ अच्छा भी नहीं था। पहली बार कुछ ठीक नहीं लगा, लेकिन वर्जीनिया की एक महिला का कहना था कि उसने अपना कौमार्य एक ट्रैम्पोलाइन पर खोया। ट्रैम्पोलाइन वह मजबूत और सख्त कैनवास होता है, जिसे स्प्रिंग के सहारे कि
Comments