मैसेज में एक लिंक दिया गया था तो उन्होंने उसे क्लिक कर दिया. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से 20 हज़ार रुपये निकाल लिये !!
आगरा. आगरा के ताजगंज थाने क्षेत्र में एक युवक के बैंक खाते से साइबर फ्रॉड ने बीस हजार रुपये निकाल लिए। मनोज ने बताया कि उनका नेहरू एन्क्लेव के स्टेट बैंक आफ इंडिया में बैंक अकाउंट है. 22 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया. मैसेज में एक लिंक दिया गया था तो उन्होंने उसे क्लिक कर दिया. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से पांच-पांच हजार दो बार में निकाल लिए गए. 23 अक्टूबर की सुबह भी उनके बैंक अकाउंट से दो बार में दस हजार रुपये निकाल लिए गए. जिनका उन्हें मैसेज आया।
पीड़ित को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने पुलिस थाने में जाकर शिकायत की.
Comments