Srishti Oasis Palms बिल्डर ने पब्लिक के लिये,आने जान के लिये,बने संडक पर अनधिकृत,तरीके से अतिक्रमण कर के बिल्डिंग का गेट की दीवार खड़ी कर दी है !!
To, Press Notes
District Administration Corporation
BrihanMumbai Municipal Corporation (BMC)
From,
Vinod Chavan.
Editor
Mumbai Crime Page News.
विषय : पब्लिक के लिये,आने जान के लिये,बने संडक पर
अनधिकृत,तरीके से अतिक्रमण कर के Srishti Oasis Palms बिल्डर ने बिल्डिंग गेट की दिवार तैयार की है।
संदर्भ : Srishti Oasis Palms.
New Rajaram Wadi,Khindipada, Bhandup West, Mumbai,Maharashtra 400078 प्रोजेक्ट पर MRTP Act के त ह त लीगल तरीके से कारवाही आप के माध्यम से किया जाये।
Sir,
भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 ए के अधिकार के मुताबिक,आप के विभाग को हमारी मीडिया “ Mumbai Crime Page News” के माध्यम से,“जनहित मे शिकायत- पत्र ”और इन्फॉर्मेशन दे रहे है।
इन्फॉर्मेशन :
1) पब्लिक के लिये, आने जान के लिये,बने संडक पर
अनधिकृत,तरीके से अतिक्रमण कर के Srishti Oasis Palms बिल्डर ने अपनी बिल्डिंग की गेट की दिवार तैयार की है। जिसके वजह से वहा के स्थानिक जनता को च ल ने फिरने मे बहुत कम
ज ग ह रह ग ई है।
2) कल कोई भी मरीज को दवाखाने ले जाने की नोबत आती है, तो वहा से तो अबुलन्स जाने के लिये जगह भी काफी थोडी रह गई है।
3) अगर बिल्डिंग, या स्थानिक बस्ती मे आग भी लगने की घटना होती भी है,तो वहा अग्निशमन की गाडी जाने के लिये भी बहुत थोडी सी संडक की जगह रह गई है।बिल्डिंग की गेट की दिवार के व ज ह से।
आप से नम्र निवेदन है,की आप Srishti Oasis Palms के बिल्डर ने जो अतिरिक्त संडक पर अनधिकृत,तरीके से अतिक्रमण कर के बिल्डिंग के गेट की दिवार तैयार की है।उस दिवार बांधकाम को तोंडा जाये।संडक को पहले जैसा बडा था। वैसा ही रखा जाये। और बिल्डर पर MRTP Act के तहत लीगल तरीके से कारवाही, आप के माध्यम से किया जाये।उस कारवाही की रिपोर्ट शिकायत कर्ता को भी एक कॉपी फ्री दी जाये।
Vinod Chavan.
Comments